बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड़)। सिख धर्म के दसवें गुरू श्री गुरू गोबिंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में सोमवार को गुरुद्वारा श्री गुरू तेग बहादुर साहिब बराड़ा की प्रबंधक कमेटी तथा क्षेत्र की साध संगत के सहयोग से एक विशाल नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। इस विशाल नगर कीर्तन की शोभा बढ़ाने के लिए प्रसिद्ध रागी डाढी जत्थों व क्षेत्र की संगत ने अपने-अपने गांव के जत्थों सहित हिस्सा लिया। पांच प्यारों की अगुवाई तथा श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया में निकाले गए इस नगर कीर्तन में साहिबजादा फतेह सिंह गतका अखाड़ा शाहाबाद मारकंडा ने जहां अपने जौहर दिखायें वहीं गुरुद्वारा श्री दशमेश साहिब सिंहपुरा, गुरुद्वारा कलगीधर प्रीत नगर, गुरुद्वारा हरगोबिंदपुरा कालोनी, गुरुद्वारा सिंह सभा बसंतपुरा की संगत ने अपने-अपने जत्थों सहित हिस्सा लेकर नगर कीर्तन की शोभा बढ़ाई। नगर कीर्तन बसंतपुरा फाटक से आरंभ होकर रेलवे स्टेशन, महाराणा प्रताप चौक, बस स्टैंड, शहीद उधम सिंह (क्वालिटी) चौंक, माडर्न सीनियर सैकेंडरी स्कूल तथा मुय बाजार से होता हुआ गुरुद्वारा श्री गुरू तेग बहादुर साहिब पहुंचकर सपन्न हुआ। रास्ते में लोगों ने पालकी में सजे श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी पर फूलों की वर्षा की तथा पीछे-पीछे संगत गुरबाणी का गायन कर रही थी। नगर कीर्तन के उपलक्ष्य में लोगों ने जगह-जगह पर सजावटी गेट बनाये गए थे। इस विशाल नगर कीर्तन में जहां सभी जाति धर्मों के हजारों की संया में लोगों ने हिस्सा लिया वहीं श्रद्धालुओं ने संगत के लिए जगह-जगह लंगर की विशेष व्यवस्था कर रखी थी। इस मौके पर हलका मुलाना विधायक वरूण चौधरी ने भी मुय बाजार में पहुंचकर नगर कीर्तन का स्वागत किया और गुरू ग्रंथ साहिब के समक्ष नतमस्तक हुए। पुलिस द्वारा भी इस धार्मिक आयोजन में भरपूर सहयोग दिया गया
बराड़ा में गुरू पर्व के अवसर पर निकाले गए नगर कीर्तन की अगुवाई करते पांच प्यारे, गतका पार्टी अपने जौहर दिखाते हुए