रोजगार मेले में जॉब ऑफर लेटर मिलने पर खुश हुई कविता
होशंगाबाद, बुधवार को नर्मदा महाविद्यालय होशंगाबाद में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय रोजगार मेले में शहरी व दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों से आए शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार मेले में आई विभिन्न कंपनियों के द्वारा रोजगार के सुनहरे अवसर प्रदान किए गए।
रोजगार मेले में ग्राम डांडीबाड़ा विकासखंड केसला से आई कविता काजले को वर्द्धमान फैब्रिक्स लिमिटेड द्वारा जॉब अपॉइंटमेंट लेटर प्रदान किया गया। जॉब ऑफर लेटर प्राप्त होने से कविता बहुत खुश है। कविता ने बताया कि शिक्षा पूरी करने के बाद वे काफी समय से रोजगार की तलाश में थी।उन्होंने बताया कि उनके पिता मजदूरी का काम करते है। कमजोर आर्थिक परिस्थिति की वजह उन्हें व उनके परिवार को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अपने परिवार की आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्हें रोजगार की बहुत आवश्यकता थी।
कविता काजले कहती हैं मैं रोजगार मेले के माध्यम से वर्धमान फैब्रिक्स कंपनी प्राइवेट लिमिटेड बुदनी द्वारा जॉइनिंग लेटर दिया गया है जिसे पाकर आज वे बेहद खुश है । उन्होंने बताया कि वर्धमान कंपनी द्वारा उन्हें शुरुआत में 6500 प्रति माह वेतन दिया जाएगा। 3 माह बाद मेरी सैलरी बढ़ाकर 10500 रुपए प्रतिमाह दी जाएगी ।
कविता ने रोजगार मेले के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।