रंजिशन झगड़े में 9 के खिलाफ मामला दर्ज, पीड़ित ने लगाई पुलिस से न्याय की गुहार
बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड़)। उपमंडल के गांव सुभरी में दिन-दिहाड़े दो पक्षों में जमकर मारकाट चली, जिसमें पीड़ित पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा कर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस में दी शिकायत में
श्रीमान जी भूषण लाल पुत्र सोरण लाल ने बताया कि वह सुभरी का रहने वाला है और मेहनत मजदुरी का काम करके अपना गुजर बसर करता है। भूषण ने बताया कि करीब 4-5 महीने पहले हमारा अनिकेत उर्फ हन्नी पुत्र राजेश वासी गांव सुभरी के साथ झगड़ा हो गया था, जिस कारण हन्नी वगैरहा मेरे से इस झगड़े को लेकर रंजिश रखते थे। कल दिनांक 06.01.2021 को मैं अपने घर से समय करीब 5:30/6:00 बजे शाम को अपना मोबाईल फोन रिचार्ज करवाने के लिए गांव में ही मोबाईल की दुकान पर जा रहा था, जब मैं अमरनाथ वासी सुभरी के मकान के पास गली में पहुँचा तो एकदम अनिकेत की माता रजनी ने आकर आगे से मुझे रोक लिया। रजनी के हाथ में दान्ती थी। इतने में अनिकेत उर्फ हन्नी, काकू पुत्रान राजेश, अमन , कपिल पुत्रान राजा राम , कुलदीप पुत्र कर्मचन्द , राजू , सोनू पुत्रान रणधीर , सन्दीप पुत्र सुरेश सभी वासीयान गांव सुभरी हम मशवरा होकर अपने –अपने हथियारों सहित आ गये और अनिकेत के हाथ में तलवार ,काकू के हाथ में तलवार अमन के हाथ में डण्डा, कपिल के हाथ में सरिया, कुलदीप के हाथ में तलवार , राजू के हाथ में तलवार ,सोनू के हाथ में बिन्डा , संदीप के हाथ में डण्डा था। जो अनिकेत ने अपने हाथ मे पकड़ी तलवार मेरी बाई बाजू पर मारी व काकू ने तलवार मेरे बाये पैर पर मारी तथा कुलदीप ने तलवार मेरे दाहिने पैर पर मारी , राजू ने तलवार बाजू पर मारी और बाकीयो ने भी मेरे को डण्डो व सरिये से मारा और अनिकेत की माता रजनी ने मेरे सिर पर उल्टी दान्ती मारी। जब मैंने मार दिया मार दिया का शोर किया तो इतने में मेरा भतीजा गौरव पुत्र अनिल कुमार व शुभम पुत्र कश्तुरी लाल को आता देख यह सभी उपरोक्त अपने -2 हथियारो सहित जान से मार देने की धमकी देते हुए मौका से भाग गये। जो अनिकेत उर्फ हन्नी , काकू ,रजनी , अमन , कपिल ,कुलदीप , राजू , सोनू ,संदीप उपरोक्त ने मेरा रास्ता रोकर हममशवरा होकर मुझे नाजायज चोटे मारी है जो इन सभी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाये जो मुझे मरे भतीजे गौरव ने व शुभम ने मौका से उठाकर पहले MMअस्पताल मुलाना दाखिल कराया फिर मेरे परिवार वाले मुझे अम्बाला कैन्ट सिविल अस्पताल में ले आये। अब भूषण लाल सिविल अस्पताल अम्बाला कैन्ट में उपाचाराधीन है। भूषण लाल की शिकायत र पुलिस ने भादंसं की धारा 148, 149, 323, 324, 506, 341 के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना बराड़ा के एएसआई बीरभान ने बताया कि सुभरी में आपसी झगड़े में 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।