न्यूज़ एसीपी इंडिया पर शाम 9 बजे की बड़ी ख़बरें
➡️ मथुरा__ यमुना एक्सप्रेस वे के मांट टोल प्लाजा से 25 व 26 जनवरी को किसानों के वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा दिल्ली की तरफ
➡दिल्ली- ट्रैक्टर रैली निकालने के लिए अड़े किसान, पुलिस और किसान नेताओं की बैठक जारी, मंत्रम फार्म हाउस में पुलिस के साथ मीटिंग, दिल्ली,हरियाणा,यूपी पुलिस के अफसर मौजूद
➡कोलकाता- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान- सुभाष चंद्र बोस की चरणों में नमन, नेताजी से प्रेरणा मिलती रही है, बंगाल की पावन भूमि को प्रणाम , आज नए भारत का जन्म हुआ था, विक्टोरिया मेमोरियल में पीएम नरेंद्र मोदी, आज भारत के आत्मगौरव का दिन- पीएम, नेताजी की प्रेरणा से हम आगे बढ़े – पीएम, नेताजी की व्याख्या के लिए शब्द कम-PM, कोलकाता आना भावुक करने वाला लम्हा-PM
➡जम्मू-कश्मीर- आर्मी जवानों ने मां,बच्चे को रेस्क्यू किया, भारी बर्फबारी के चलते सड़क मार्ग बंद हुआ, जवानों ने 6 किमी पैदल चलकर किया रेस्क्यू, कुपवाड़ा के बर्फीले इलाके में किया रेस्क्यू।
➡बागपत- भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष से मारपीट, पंजाब के किसानों ने मारपीट की, हरियाणा के कुंडली में मारपीट की गई, जान बचाकर बागपत पहुंचे भाजपा नेता, कई किसानों ने उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की, बागपत के ककौर गांव के हैं वेदपाल।
➡वाराणसी - गोडसे नाटक मंचन हुआ कैंसिल, विवाद के बाद किया गया कैंसिल, नाटक मंचन को लेकर उठे थे सवाल, NSD और संस्कार भारती का था आयोजन, 30 जनवरी को होना था गोडसे नाट्य मंचन , नागरी नाटक मंडली में था कार्यक्रम।
➡हमीरपुर - महिला से छेड़छाड़ कर रहे मनचले की पिटाई, सरेराह महिला और राहगीरों ने जमकर पीटा, पिकेट पर तैनात पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे, मनचले की पिटाई का वीडियो वायरल, मौदहा कोतवाली इलाके का मामला।
➡कानपुर - विधायक अभिजीत सांगा ने रुकवाया निर्माण, मस्जिद के निर्माण को विधायक ने रुकवाया, समाधि स्थल बताकर विधायक ने निर्माण रोका, स्वामी शिवपुरी बाबा की समाधि है-विधायक, बिठूर पुलिस को विधायक ने हिदायत दी , किसी भी मंदिर को मस्जिद नहीं होने देंगे-विधायक।
➡उन्नाव- अन्ना मवेशियों से परेशान किसान पहुंचे कलेक्ट्रेट, कांग्रेस जिलाध्यक्ष के साथ पहुंचे किसान, किसानों ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन, हसनगंज, पुरवा तहसील के किसान परेशान।
➡संभल - सीएचसी में प्रसूताओं से अवैध वसूली, सुविधाओं के नाम पर अवैध वसूली, प्रसूताओं को नहीं मिलती कोई सुविधा, सीएचसी में बिस्तर तक नहीं दिया जाता, प्रसूताओं से वसूले जाते हैं 1500 रूपए, चंदौसी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला।
➡वाराणसी- काशी में 26 जनवरी को तिरंगा यात्रा, किसानों के समर्थन में निकलेगी तिरंगा यात्रा, सुभासपा की किसानों के समर्थन में यात्रा, सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर होंगे शामिल, कृषि कानून रद्द करने की करेंगे मांग , सारनाथ से जिला मुख्यालय तक निकलेगी यात्रा।
➡गोंडा- BAMS छात्र के अपहरण का मामला, 2 और अभियुक्त अरेस्ट किए गए, रोहित सिंह, सतीश चौरसिया अरेस्ट, सतीश ने 70 लाख फिरौती मांगी थी, 6 किडनैपरों में से 5 गिरफ्तार किए गए, महिला डॉक्टर प्रीति मेहरा अभी भी फरार, पयागपुर विधायक ने दिया पुलिस को इनाम, 51 हजार रूपए पुलिस टीम को इनाम दिया, छात्र के पिता ने भी पुलिस को इनाम दिया।
➡कन्नौज - चोरी कर भाग रहे चोर को भीड़ ने पकड़ा, जमकर पीटकर पुलिस के हवाले किया, चोर की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, इत्र कारखाने में चोरी कर भागे थे 3 चोर, लाखों की पीतल लेकर दो चोर भाग निकले, सदर कोतवाली के पकरिया मोहल्ले का मामला
➡बाराबंकी- विवाहिता की संदिग्ध मौत का खुलासा, दहेज के लिए जिंदा जलाकर हत्या की गई, ससुरालियों ने महिला को पहले जहर दिया, जहर देने के बाद आग में जलाकर हत्या, 5 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा, सभी आरोपी गिरफ्तार कर भेजे गए जेल , थाना रामनगर के कादिरापुर का मामला।
➡गोंडा - समस्या निस्तारण में फंसे जिले के 14 अधिकारी, डीएम ने सभी को जारी किया शो कॉज नोटिस, एसडीएम सदर के यहां 32 शिकायतें लंबित, 93 शिकायतों का निस्तारण नहीं किया गया, तहसीलदार ने शिकायतों का निस्तारण नहीं किया , SDM कर्नलगंज 15, तरबगंज के 10 मामले लंबित
डीएम ने सभी से 2 दिन में मांगा जवाब।
➡आगरा- भाई ने भाई पर किया तलवार से हमला, मामूली विवाद में भाई पर किया हमला, पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट किया, बाह थाना क्षेत्र के कस्बे का मामला।
➡आगरा - शहर की दीवारों को गंदा कर रहें कोचिंग सेंटर, दीवारों पर विज्ञापन पेंट करा रहें कोचिंग सेंटर, नगर निगम ने लगाया 20 लाख का जुर्माना, 5 कोचिंग सेंटरों से वसूला जाएगा जुर्माना, 1 हफ्ते में जुर्माना जमा न करने पर होगी FIR.
➡ग्रेटर नोएडा-अतिक्रमण हटाने गई टीम का विरोध जेसीबी मशीन का ग्रामीणों ने किया विरोध, गांव के अंदर पंचायत भवन बनवाने का आरोप गांव के बाहर निर्माण कराने की मांग की अतिक्रमण हटाने पहुंची थी राजस्व टीम प्रधान और राजस्व टीम का विरोध जारचा के ऊंचा अमीरपुर की घटना.
➡आगरा- पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या का मामला, एक साथ पिता-पुत्र का अंतिम संस्कार हुआ, आरोपियों की तलाश में लगी हैं पुलिस की 5 टीमें, बासोनी के शिवलाल का पुरा गांव का मामला।
➡आगरा- पंचायत में बुलाकर युवक की पिटाई, गुंडों ने युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जान बचाकर थाने पहुंचा युवक, बाह थाना क्षेत्र के जरार गांव का मामला।
➡गाजीपुर-अपह्तमासूम को पुलिस ने बरामद किया40 लाख की फिरौती मांगी गई थी 7 अपराधी गिरफ्तार कर भेजे गए जेलपुलिस टीम को 25 हजार का इनामजमानिया चंदौली के बॉर्डर से मासूम बरामद.
➡बिजनौर- किसानों के काफिले को पुलिस ने रोका सैकड़ों की संख्या में दिल्ली जा रहे थे किसान दिल्ली जाने के लिए धरने पर बैठे किसानों को समझाने में जुटे पुलिस अधिकारी हीमपुर दीपा के फायरिंग रेंज का मामला
.
➡मेरठ- 26 जनवरी के मद्देनजर होटलों में चेकिंगकई होटलों में पहुंची LIU,आईबी की टीमेंहोटल मयूर में मिली कई खामियांटीम ने होटल में जांच-पड़ताल की शुरू.
➡रामपुर- कूड़ेदान में मिला नवजात लोगों ने अस्पताल में कराया भर्ती
कांशीराम कॉलोनी पहाड़ी गेट की घटना
➡बलिया- सैंड आर्टिस्ट ने बनाई सुभाष चंद्र बोस की कलाकृतिकलाकृति बनाकर पराक्रम दिवस मनायाकलेक्ट्रेट परिस में बनाया कलाकृतिकाशी विद्यापीठ में फाइन आर्ट के स्टूडेंट है रूपेश सिंह