बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल जी की स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के नवमे दिन सुपर आठ के तीन मैच खेले गये।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दर्शक एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे। आयोजन समिति के संरक्षक रंजीत सिह,जीपी सिहं,भीम बहादूर थापा,नन्हे सिह,सुधा चन्द्रा,नागेन्द्र निगम ने बताया की
आज का पहला मैच माइनिंग इलेवन पाथाखेड़ा व एस एस सी सारणी के बीच खेला गया । माइनिंग इलेवन पाथाखेड़ा ने टास जितकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए माइनिंग इलेवन पाथाखेड़ा ने निर्धारित 12 ओवरों में 9 विकेट खोकर 104 रन बनाए 105 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी के एस एस सी सारणी ने 12 वे ओवर में मात्र 100 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और यह मैच 4 रनों से हार गई । इस मैच के मैन ऑफ द मैच माइनिंग इलेवन पाथाखेड़ा के विजय रहे जिन्होंने 25 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच बने। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार समिति के संरक्षक जी पी सिंह नन्हे सिंह पिंटू अंसारीे निताई मंडल नेता प्रतिपक्ष संजय अग्रवाल प्रमोद सिंह , मुकेश यादव, सुनील सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया ।
आज का दूसरा मैच आर टी एच बेस्ट चॉइस पाथाखेड़ा,व टाइटन सारणी के बीच खेला गया । टाइटन सारणी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए टाइटन सारणी ने 12 ओवर मे 89 रन 4 विकेट खोकर बनाए। 90 रन का पीछा करनी उतरी आर टी एच बेस्ट चॉइस पाथाखेड़ा ने 11 वे ओवर में यह मैच 6 विकेट से जीत लिया इस मैच के मैन ऑफ द मैच रोहित दास जिन्होंने 13 गेंद पर 25 रन की पारी खेली एवं गेंदबाजी में 3 ओवर में 2 विकेट हासिल कर मैन ऑफ द मैच बने। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार समिति के संरक्षक जी पी सिंह नन्हे सिंह प्रमोद सिंह हेमराज नागले अजय प्रजापति महेंद्र पवार सुनील सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया
इस अवसर पर आयोजन समिति के सरंक्षक रंजीत सिह,,जीपी सिह, भीम बहादूर थापा, नन्हे सिह, सुधा चन्द्रा, खुशीलाल पवार, किशोर ड़ेहरिया, अजय प्रजापति, पिन्टू अंसारी,सुभाष सिह, संजीत चौधरी सुनील सिंह, तौफिक आलम ,राजा पण्ड्राग्रे, हलचल गुप्ता,दिलिप विश्वकर्मा, योगेश बरडे,गणेश महस्की, देवेन्द्र वामनकर रोहित अग्रवाल,,आदित्य भारती,प्रफुल त्रिपाठी कमल सातनकर, राजा गोहै जयदेव उपस्थित थे ।