कौंसिल ने मनाया धुमधाम से 72वां गणतंत्र दिवस।
कौंसिल ने मनाया धुमधाम से 72वां गणतंत्र दिवस।
बैतूल/सारनी से कैलाश पाटिल की रिपोर्ट 

ऑल इंडिया एससी/ एसटी /ओबीसी एम्प्लाइज को आर्डिनेशन कौंसिल पाथाखेड़ा क्षेत्र ने 72वां गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम बस स्टैंड समीप बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण मोमबत्ती प्रज्जवलित करने के बाद कौंसिल के क्षेत्रीय अध्यक्ष नर्बदा प्रसाद मोहबे ने ध्वाजारोहण किया। उपस्थित सभी लोगों ने एकसाथ राष्ट्रगान गाया, कार्यक्रम के बाद मिठाई बांटी गई। इसके साथ ही शहीद सुनील पवार की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। शहीद सुनील पवार अमर रहे के जयघोष के नारे लगाए गए। कार्यक्रम में क्षेत्रीय अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद मोहबे, महासचिव अनिल भुमरकर मीडिया प्रभारी संतोष कैथवास, बालकिशन यादव, रामराव आठनेरे, मनीष पंडोले, भाऊराव भालेकर, संजय यादव, कृष्णा झड़बडे, अशोक वाडिया, राजेश उईके, प्रभुनाथ यादव, शांतिलाल सलामे, दिनेश मांडवे, श्रीकांत खड़से, देवीलाल पंवार सहित बड़ी संख्या में कौंसिल कार्यकर्ता और जनमानस मौजूद रहे।