फिरोजाबाद के वार्ड नम्बर 58 एवं वार्ड नंबर 60 से पार्षदों का समस्या से गुस्साए लोगो ने पुतला जलाया
फिरोजाबाद के वार्ड नम्बर 58 एवं वार्ड नंबर 60 से पार्षदों का समस्या से गुस्साए लोगो ने पुतला जलाया 

मामला फ़िरोज़ाबाद के थाना रामगढ़ क्षेत्र हबीबगंज 16 फुटा रोड का है जहाँ आज समस्याओ से गुस्साए लोगों ने नगर पार्षद 58 एवं नगर पार्षद 60 के पुतले को जलाया और वहां के लोगो ने  पार्षदों के ऊपर आरोप लगाते हुए बताया कि वार्ड नंबर 58 और वार्ड नम्बर 60 के पार्षदों से कई बार लोगो ने आग्रह किया कि ऊंची नीची सड़कों का निर्माण कराया जाए और रास्ते के बीचो बीच गड्ढे हो रहे हैं उन की मरम्मत  कराई  जाए परंतु दोनों पार्षदों ने अभी तक कोई सुनवाई नहीं की एक पार्षद दूसरे पार्षद के ऊपर टाल देता है और पार्षद कह देते हैं कि यह एरिया हमारे वार्ड में नहीं आता दोनों वार्डों के पार्षद आनाकानी कर देते हैं वहां के रहने वाले बाशिंदों ने कई बार नगर निगम को भी अवगत कराया पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है इसलिए आज जनता में इतना आक्रोश है कि वह पार्षदों के पुतले फूंकने पर आमादा हो गए और सभी वहां के रहने वाले बाशिंदों ने चेतावनी दी है यदि पार्षदों और नगर निगम के द्वारा यदि गड्ढे एवं सड़कें ठीक नहीं होती है तो हम धरना देने के लिए विवश हो जाएंगे हम सभी लोगों के बूढ़े बच्चे जवान रात को अंधेरे में आते समय मोटरसाइकिल पैदल चलने वाले बच्चे बूढ़े नौजवान गड्ढे में गिर जाते हैं जिससे उनके हाथ पैर में काफी चोट आ जाती है हम गरीब लोग हैं हमारी मांगों को पूरा न किया गया तो हम सभी हबीबगंज के वाशिंदो को धरना देने पर विवश होना पड़ेगा

फिरोजाबाद से ब्यूरो चीफ शहवाज खान  की रिपोर्ट