5 वांछित अभियुक्त गिरफ्तारः-
जनपद के थाना मान्धाता से उ0नि0 एस0एम0 कासिम मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0- 134/20 धारा 147, 148, 149, 307, 308, 325, 341, 323, 504 भादवि से सम्बन्धित 02 वांछित अभियुक्त 01. नौशाद अली पुत्र मंजूर अली 02. मो0 नफीस पुत्र अब्दुल हफीज नि0गण मदईपुर थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र के सहिजनपुर प्राथमिक विद्यालय के पास से गिरफ्तार किया गया।
जनपद के थाना नवाबगंज से उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0- 02/21 धारा 9/51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 से सम्बन्धित 03 वांछित अभियुक्त 01. राहुल सरोज पुत्र अयोध्या प्रसाद सरोज नि0 आजादनगरी थाना ऊॅंचाहार जनपद रायबरेली 02. अनोज सरोज पुत्र रामपाल सरोज 03. राहुल सरोज पुत्र छोटेलाल नि0गण हरिहरपुर थाना ऊॅंचाहार जनपद रायबरेली को गिरफ्तार किया गया।