जनपद के थाना कोतवाली नगर से उ0नि0 दिनेश सिंह मय हमराह* द्वारा थानाक्षेत्र को0नगर के एटीएल ग्राउण्ड के पास से एक व्यक्ति जमील अहमद उर्फ मोटे पुत्र हकीम उल्लाह नि0 कसाई मोहल्ला कटरा मेदनीगंज थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ को 04 अदद देशी बम के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 12/21 धारा 4/5 विष्फोटक अधिनियम का अभियोेग पंजीकृत किया गया।
*02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तारः-*
*जनपद के थाना फतनपुर से प्रभारी निरीक्षक श्री गणेश प्रसाद सिंह मय हमराह* द्वारा मु0अ0सं0- 321/20 धारा 302 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सुधीर यादव पुत्र रामजी यादव नि0 पूरे खरगराय थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़ को उसके थानाक्षेत्र के सुवंशा नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया।
*जनपद के थाना कन्धई से उ0नि0 मनोज सिंह मय हमराह* द्वारा मु0अ0सं0- 480/20 धारा 323, 504, 506, 308, 452 भादवि व 3(1)डी/3(2)5 क एससी/एसटी एक्ट में वांछित अभियुक्त विजय शंकर पाण्डेय उर्फ देवा पुत्र राजेश पाण्डेय नि0 खूजीकला थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़ को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।
प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश से बीके पांडे की रिपोर्ट