जिले में अभी तक 342986 बनाए गए आयुष्मान कार्ड
आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का कार्य सतत जारी
कलेक्टर श्री सिंह ने शत प्रतिशत पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाएं जाने के दिए निर्देश
होशंगाबाद, आयुष्मान भारत निरामयम योजना अंतर्गत अभी तक जिले में 342986 हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाएं गए है। कलेक्टर श्री धनंजय सिंह के निर्देशन में जिले में कॉमन सर्विस सेंटर एवं लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाएं जाने का कार्य तत्परता पूर्वक किया जा रहा है।15 दिसंबर से अभी तक जिले में संचालित कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा 180 कैम्प एवं 9 लोकसेवा केंद्रों के माध्यम से 99935 हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड पंजीकृत किए गए हैं, जिसमें से 72936 कार्ड स्वीकृत किए जा चुके हैं।
कलेक्टर श्री सिंह ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जनपद सीईओ एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे मैदानी अमले को सक्रिय कर हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाएं जाए। उन्होंने निर्देशित किया है कि कोई भी पात्र व्यक्ति आयुष्मान कार्ड के लाभ से वंचित ना रहे यह सुनिश्चित करें उन्होंने सभी एसडीएम को लोकसेवा केंद्रों एवं कॉमन सर्विस सेंटर पर समग्र आईडी के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए है।
योजना के तहत 5 लाख का मिलेगा निशुल्क स्वास्थ्य लाभ
जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वास्थ विभाग श्री दीपक डेहरिया ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष पात्र परिवार को 5 लाख रूपये तक निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ दिया जाता है। उन्होने बताया कि आयुष्मान कार्ड धारी होशंगाबाद जिले में चिन्हित 4 निजी सवास्थ्य संस्थाएं नर्मदा अपना अस्पताल होशंगाबाद ,न्यू पांडे हॉस्पिटल होशंगाबाद, दयाल हॉस्पिटल इटारसी एवं वात्सल्य चिल्ड्रन हॉस्पिटल इटारसी सहित सभी शासकीय अस्पतालों में चिन्हित बीमारियों का निशुल्क उपचार करा सकते हैं। संबल कार्ड धारी, खाद्यान पर्ची धारी एवं ऐसे सभी लोग जिनका नाम एस.ई.सी. सी. सूची में हैं, वे आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र है। आयुष्मान कार्ड सशुल्क लोक सेवा केन्द्र, एवं कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर बनवा सकतें है। उक्त आयुष्मान कार्ड की सेवा प्राप्त करने के लिए निर्धारित शुल्क 30 रूपये नियत है। आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु पात्र हितग्राही परिवार समग्र आईडी के साथ कोई अन्य फोटो आईडी जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट एवं सरकारी पहचान पत्र आदि को लेकर, लोक सेवा केंद्र एवं कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर सशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाया जा सकता है। योजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए शासकीय एवं निजी अस्पतालों में पदस्थ आयुष्मान मित्रों एवं वेबसाइट www.ayushmanbharat.mp.
या हेल्पलाइन नंबर 18002332085/14555 से संपर्क कर सकते है।