: *33/11के.व्ही.ए सब स्टेशन का लोकार्पण कार्यक्रम
विधानसभा क्षेत्र सोहागपुर (मंडल बाबई) के .ग्राम पाटनी , सांगाखेड़ा खुर्द, मारागांव में बिजली की समस्या को देखते हुये एवं स्थानीय जनता की मांग पर *माननीय श्री विजयपाल सिंह जी* विधायक के अथक प्रयासो से 33/11 के.व्ही.ए विद्युत सब स्टेशन का लोकार्पण दिनांक 02.01.2021 को संपन्न होगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि - माननीय श्री उदय प्रताप सिंह जी सांसद होशंगाबाद
अध्यक्षता - माननीय श्री विजयपाल सिंह जी विधायक सोहागपुर
कार्यक्रम दिनांक - 02.01.2021
समय -3 बजे
स्थान- ग्राम मारागांव(सब स्टेशन)
होशंगाबाद: राजेंद्र गोस्वामी रिपोर्ट