हंडिया क्षेत्र में इन दिनों कृषि संबंधित सामान की चोरी का मामला जोर पकड़ते हुए दिखाई पड़ रहा है एक पखवाड़े पूर्व कृषक रामनिवास पटेल के खेत से 300 फीट केबल वायर चोरी हुआ ऐसे में बीती रात भाजपा नेता अवंतिका प्रसाद तिवारी के खेत से 300 फिट केबल वायर अज्ञात लोग चुरा कर ले गए तिवारी द्वारा मामले की रिपोर्ट हंडिया थाने में दर्ज कराई गई है
भाजपा नेता की खेत से 300 फिट केबल वायर चोरी