कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम 2 दिसंबर को
उद्यानिकी मंत्री श्री कुशवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे
होशंगाबाद/01, जनवरी, 2021/ उद्यानिकी , खाद्य प्रसंस्करण स्वतंत्र प्रभार एवं नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह के मुख्य आतिथ्य में कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम रोपनीभवानी कुंज तवा पुल के पास विकासखंड होशंगाबाद में दोपहर 12:00 बजे से आयोजित किया जाएगा। कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा उद्यानिकी फसलों के अधिक उत्पादन एवं खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित नई-नई तकनीकों की जानकारी कृषकों को दी जाएगी। कार्यक्रम में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि सादर आमंत्रित हैं।