जिले के 29955 किसानों को 5 करोड़ 99 लाख 10 हजार की सम्मान निधि अंतरित
होशंगाबाद, प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत होशंगाबाद सहित प्रदेश के 20 लाख किसानों के खातों में वन क्लिक से 400 करोड़ रुपए की राशि अंतरित की। जिले के 29955 किसानों को 5 करोड़ 99 लाख 10 हजार की राशि वितरित की गई।
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अन्तर्गत किसान को हितलाभ वितरण कार्यक्रम जिला मुख्यालय सहित सभी विकासखंड एवं ग्राम पंचायतों में आयोजित किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक होशंगाबाद डॉ सीतासरन शर्मा,जिलापंचायत अध्यक्ष श्री कुशल पटेल , जनपद अध्यक्ष श्रीमती संगीता सोलंकी, कलेक्टर श्री धनंजय सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम , अपर कलेक्टर श्री जी पी माली, श्री पीयूष शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि ,अधिकारी एवं किसान बंधु उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि ,अधिकारी एवं किसानों द्वारा मुख्यमंत्री श्री चौहान के उद्भोदन को लाइव प्रसारण के माध्यम से देखा एवं सुना गया।
कार्यक्रम में विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के हितग्राहियों को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सुशासन के क्षेत्र में तथा किसानों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य किए जा रहें है।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा कियान्वित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत पात्र कृषकों को वर्ष में 03 समान किश्तों में 6000 छः हजार रूपये की राशि का भुगतान किया जाता है।इस योजना की तर्ज पर ही प्रदेश में मुख्यमंत्री जी द्वारा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का संचालन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत प्रदेश के मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के हितग्राहियों को वर्ष में 4000/- (चार हजार रूपये) की राशि दो समान किश्तों में राज्य सरकार की ओर से दी जाएगी । इस प्रकार हर पात्र किसान को अब प्रति वर्ष कुल 10 हजार रूपये की सम्मान निधि प्राप्त होगी। कार्यक्रम में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत नागरिक सहभागिता घटक के अंतर्गत नगर पालिका होशंगाबाद द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित भी किया गया