समाज सेवी संस्था जनचेतना कल्याण मंच के उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा 26 जनवरी के अवसर पर संस्था के अध्यक्ष को सम्मानित किया...
नवनीत पांडेय की रिपोर्ट,बलरामपुर रामानुजगंज
बलरामपुर:-रामानुजगंज जिले की समाज सेवी संस्था जनचेतना कल्याण मंच के उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा 26 जनवरी के अवसर पर जनचेतना कल्याण मंच के अध्यक्ष विकास दुबे को संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े के हाथों से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
गौरतलब है कि विगत तीन दशकों से जनचेतना कल्याण मंच समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय हैं जिनके द्वारा वर्ष भर विभिन्न सामाजिक बौद्धिक कार्यक्रम कराएं जाते हैं वहीं ठंड में हजारों गरीबों को गर्म वस्त्र का वितरण भी किया जाता है जन चेतना कल्याण मंच के उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा यह प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।