रबी विपणन वर्ष 2021-22 के लिए एफएक्यू गुणवत्ता के गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1975 रूपए Ïक्वटल निर्धारित

 रबी विपणन वर्ष 2021-22 के लिए एफएक्यू गुणवत्ता के गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1975 रूपए Ïक्वटल निर्धारित


किसान जिले के निर्धारित 132 पंजीयन केन्द्रो पर 25 जनवरी से 20 फरवरी तक पंजीयन करा सकेंगे

पंजीयन केन्द्रों पर पंजीयन का कार्य शासकीय एवं रविवार अवकाश को छोड़कर प्रात: 9 बजे से सांयकाल 7 बजे तक होगा

होशंगाबाद, शासन के निर्देशो के अनुसार वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी हेतु रबी विपणन वर्ष् 2021-22 के लिए एफएक्यू गुणवत्ता के गेहूं का न्यूनतम सतर्थन मूल्य 1975 रूपए प्रति Ïक्वटल निर्धारित किया गया है। जिले में गेहूं पंजीयन के लिए 132 केन्द्र बनाए गए हैं। इन केन्द्रों पर किसान अपना पंजीयन 25 जनवरी से 20 फरवरी तक करा सकेंगे। जिला आपूर्ति नियंत्रक ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया है कि इस वर्ष भी किसान पंजीयन को भू अभिलेख के डेटा बैस आधारित किया गया है। सिकमी एवं वनाधिकार पट्टाधारी किसान के पंजीयन की सुविधा केवल समिति स्तर पर स्थापित केन्द्रों पर होगी। रबी विपणन मौसम वर्ष 2021-22 में कृषको का पंजीयन के लिए गिरदावरी किसान एपकियोस्क कॉमन सर्विस सेंटरलोक सेवा केन्द्रो पर गिरदावरी किसान एन एवं समिति स्तर पर स्थापित पंजीयन केन्द्रो  पर पंजीयन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके साथ ही अवैधानिक रूप से समर्थन मूल्य का लाभ न लिया जा सके इस बात को ध्यान में रखते हुए सिकमीबटाईदार के सिकमीबटाईदार के रबी विपणन मौसम 2021-22 में पंजीयन के लिए सिकमीबटाईदार आवेदनकर्ता का उपयोग हेतु अधिकतम अनुबंधित कुल रकबा 5 हेक्टेयर से अधिक नही होगासिकमीबटाईदार अनुबंध की एक प्रति पंजीयन कराने वाले व्यक्तिकृषक द्वारा संबंधित तहसीलदार को उपलब्ध करानी होगीपंजीयन के समय सिकमीबटाईदार के साथ मूल भू-स्वामी के आधार नम्बर की जानकारी भी ली जाएगी तथा रबी विपणन वर्ष 2021-22 में किसान पंजीयन में 15 फरवरी 2021 तक कराए गये सिकमीबटाईदार अनुबंध ही मान्य होंगे तथा सिकमीबटाईदार के पंजीयनरकबा एवं फसल का सत्यापन राजस्व विभाग के अमले द्वारा करने पर पंजीयन मान्य होगा।

      जिले में स्थापित 132 पंजीयन केन्द्रों में तहसील इटारसी अंतर्गत रैसलपुरसनखेड़ाइटारसीघाटलीगोचीतरौंदाभट्टीसोनतलाईरामपुरपथरोटाजमानीबिछुआकेसलाकालाआखरतहसील डोलरिया अंतर्गत डोलरियासैलसेमरीखुर्दढाबाकलामिसरोदखरारनानपागुनौराभीलाखेड़ीबघवाड़ारतवाड़ाधरमकुण्डीदत्तवासाकान्द्राखेड़ीतहसील पिपरिया अंतर्गत देवगांव पिपरियातरोनकलाकल्लूखापागाड़ाघाटखापरखेड़ासांडियारामपुरसेमरीतलामंडी पिपरियाधनासरीतहसील बनखेड़ी अंतर्गत बनखेड़ीमाल्हनवाड़ाअन्हाईचांदौनउमरधाईशरपुरकरपापलिया पिपरियापुरेनाकलांमलकजरामहुआखेड़ाडंगरहाई,कामतीदहलवाड़ाकलांतहसील बाबई अंतर्गत सिरवाड़मोहगांवबाबईआरीआंचलखेड़उमनवाड़ागनेराआंखमऊबांगलखेड़ीसांगाखेड़कलांगुलोनपाटनीसांगाखेड़ाखुर्दबहारपुरतालकेसरीबाबईतहसील सिवनीमालवा अंतर्गत बनापुरापीपलियाकलांफरीद पुरगुरंजघाटसोमलवाड़ाकोटलाखेड़ीचौतलायखपरियाखुटवासानन्दरबाड़ाझकलायम्याऊगांवभमेड़ीभरलायभैरोपुरधमानियानवलगांवलोखरतलाईबांकाबैड़ीसूरजपुरबनापुराशिवपुरचापड़ाग्रहणरमपुराबिसौनीकलांरीछीकोठराजीराबेहपगढाललोधड़ीभैसादेहीमुड़ियाखेड़ीबाबरीघाटगुराडियाजाटथुआसेमरी रचंद मंडीमहुआखेडातहसील सोहागपुर अंतर्गत सोहागपुरकरनपुरखपरियाबारंगीटेकापारशोभापुरखिड़ियामाछाचंदेरीरानीपिपरियासौंसरखेड़ाठीकरीनवलगांवकामटी तथा तहसील होशंगाबाद अंतर्गत सांवलखेड़ापालनपुरजासलपुररोहनानिमसाड़ियाबुधवाड़ाउन्द्राखेड़ीहोशंगाबाद मंडीरायपुर एवं ब्यावरा आदि पंजीयन केन्द्र शामिल हैं।