रबी विपणन वर्ष 2021-22 के लिए एफएक्यू गुणवत्ता के गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1975 रूपए Ïक्वटल निर्धारित
किसान जिले के निर्धारित 132 पंजीयन केन्द्रो पर 25 जनवरी से 20 फरवरी तक पंजीयन करा सकेंगे
पंजीयन केन्द्रों पर पंजीयन का कार्य शासकीय एवं रविवार अवकाश को छोड़कर प्रात: 9 बजे से सांयकाल 7 बजे तक होगा
होशंगाबाद, शासन के निर्देशो के अनुसार वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी हेतु रबी विपणन वर्ष् 2021-22 के लिए एफएक्यू गुणवत्ता के गेहूं का न्यूनतम सतर्थन मूल्य 1975 रूपए प्रति Ïक्वटल निर्धारित किया गया है। जिले में गेहूं पंजीयन के लिए 132 केन्द्र बनाए गए हैं। इन केन्द्रों पर किसान अपना पंजीयन 25 जनवरी से 20 फरवरी तक करा सकेंगे। जिला आपूर्ति नियंत्रक ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया है कि इस वर्ष भी किसान पंजीयन को भू अभिलेख के डेटा बैस आधारित किया गया है। सिकमी एवं वनाधिकार पट्टाधारी किसान के पंजीयन की सुविधा केवल समिति स्तर पर स्थापित केन्द्रों पर होगी। रबी विपणन मौसम वर्ष 2021-22 में कृषको का पंजीयन के लिए गिरदावरी किसान एप, कियोस्क कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केन्द्रो पर गिरदावरी किसान एन एवं समिति स्तर पर स्थापित पंजीयन केन्द्रो पर पंजीयन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके साथ ही अवैधानिक रूप से समर्थन मूल्य का लाभ न लिया जा सके इस बात को ध्यान में रखते हुए सिकमी, बटाईदार के सिकमी, बटाईदार के रबी विपणन मौसम 2021-22 में पंजीयन के लिए सिकमी, बटाईदार आवेदनकर्ता का उपयोग हेतु अधिकतम अनुबंधित कुल रकबा 5 हेक्टेयर से अधिक नही होगा, सिकमी, बटाईदार अनुबंध की एक प्रति पंजीयन कराने वाले व्यक्ति, कृषक द्वारा संबंधित तहसीलदार को उपलब्ध करानी होगी, पंजीयन के समय सिकमी, बटाईदार के साथ मूल भू-स्वामी के आधार नम्बर की जानकारी भी ली जाएगी तथा रबी विपणन वर्ष 2021-22 में किसान पंजीयन में 15 फरवरी 2021 तक कराए गये सिकमी, बटाईदार अनुबंध ही मान्य होंगे तथा सिकमी, बटाईदार के पंजीयन, रकबा एवं फसल का सत्यापन राजस्व विभाग के अमले द्वारा करने पर पंजीयन मान्य होगा।
जिले में स्थापित 132 पंजीयन केन्द्रों में तहसील इटारसी अंतर्गत रैसलपुर, सनखेड़ा, इटारसी, घाटली, गोचीतरौंदा, भट्टी, सोनतलाई, रामपुर, पथरोटा, जमानी, बिछुआ, केसला, कालाआखर, तहसील डोलरिया अंतर्गत डोलरिया, सैल, सेमरीखुर्द, ढाबाकला, मिसरोद, खरार, नानपा, गुनौरा, भीलाखेड़ी, बघवाड़ा, रतवाड़ा, धरमकुण्डी, दत्तवासा, कान्द्राखेड़ी, तहसील पिपरिया अंतर्गत देवगांव पिपरिया, तरोनकला, कल्लूखापा, गाड़ाघाट, खापरखेड़ा, सांडिया, रामपुर, सेमरीतला, मंडी पिपरिया, धनासरी, तहसील बनखेड़ी अंतर्गत बनखेड़ी, माल्हनवाड़ा, अन्हाई, चांदौन, उमरधा, ईशरपुर, करपा, पलिया पिपरिया, पुरेनाकलां, मलकजरा, महुआखेड़ा, डंगरहाई,कामती, दहलवाड़ाकलां, तहसील बाबई अंतर्गत सिरवाड़, मोहगांव, बाबई, आरी, आंचलखेड़उ, मनवाड़ा, गनेरा, आंखमऊ, बांगलखेड़ी, सांगाखेड़कलां, गुलोन, पाटनी, सांगाखेड़ाखुर्द, बहारपुर, तालकेसरी, बाबई, तहसील सिवनीमालवा अंतर्गत बनापुरा, पीपलियाकलां, फरीद पुर, गुरंजघाट, सोमलवाड़ा, कोटलाखेड़ी, चौतलाय, खपरिया, खुटवासा, नन्दरबाड़ा, झकलाय, म्याऊगांव, भमेड़ी, भरलाय, भैरोपुर, धमानिया, नवलगांव, लोखरतलाई, बांकाबैड़ी, सूरजपुर, बनापुरा, शिवपुर, चापड़ाग्रहण, रमपुरा, बिसौनीकलां, रीछी, कोठरा, जीराबेह, पगढाल, लोधड़ी, भैसादेही, मुड़ियाखेड़ी, बाबरीघाट, गुराडियाजाट, थुआ, सेमरी रचंद मंडी, महुआखेडा, तहसील सोहागपुर अंतर्गत सोहागपुर, करनपुर, खपरिया, बारंगी, टेकापार, शोभापुर, खिड़िया, माछा, चंदेरी, रानीपिपरिया, सौंसरखेड़ा, ठीकरी, नवलगांव, कामटी तथा तहसील होशंगाबाद अंतर्गत सांवलखेड़ा, पालनपुर, जासलपुर, रोहना, निमसाड़िया, बुधवाड़ा, उन्द्राखेड़ी, होशंगाबाद मंडी, रायपुर एवं ब्यावरा आदि पंजीयन केन्द्र शामिल हैं।