कोविड-19 से बचाव के लिए सावधानी आवश्यक-कलेक्टर

कोविड-19 से बचाव के लिए सावधानी आवश्यक-कलेक्टर

पन्ना 23जनवरी 21/कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र ने पन्ना जिले के निवासियों से अपील करते हुए कहा है कि कोविड-19 का बैक्सीन शासन के निर्देशानुसार क्रमशः लगाया जा रहा है। यह टीका शासन द्वारा निर्धारित सभी श्रेणी के व्यक्तियों को जब तक नही लग जाता तब तक सभी को सावधानी बरतनी होगी। कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए अभी तक सभी का सहयोग रहा है। आगे भी इसी तरह सभी लोग सावधानी अपना कर सहयोग प्रदान करें।

कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए चेहरे पर मास्क, बार-बार हांथों को साबुन से धोना एवं आपस में 6 फुट की दूरी बनाए रखें। अनावश्यक घरों से न निकलें। बुजुर्गो एवं बच्चों को घरों से बाहर जाने से रोके। जिससे कोविड-19 को फैलने से प्रभावी ढंग से रोका जा सके।