जिला कलक्टर मीणा के पर्यवेक्षण में हुआ कोविड-19 टीकाकरण का ड्राई रन

 जिला कलक्टर मीणा के पर्यवेक्षण में हुआ कोविड-19 टीकाकरण का ड्राई रन



वागाराम मेघवाल 


बाड़मेर, 08 जनवरी। जिले में शुक्रवार को कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन (मॉक ड्रिल) सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। जिले में जिला अस्पताल, पीएचसी विष्णु कॉलोनी एवं सीएचसी कल्याणपुर में 25-25 लाभार्थियों को टीका लगाने का मॉक ड्रिल किया गया। राजकीय चिकित्सालय एवं पीएचसी विष्णु कॉलोनी में जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने निरीक्षण कर कोविड-19 वैक्सीनेशन के ड्राई रन का पर्यवेक्षण किया। 


ड्राई रन के तहत सर्वप्रथम लाभार्थी के पहचान दस्तावेजों का वैक्सीनेशन ऑफिसर द्वारा सत्यापन किया गया तथा कोविन साफ्टवेयर पर पंजीयन देखने के बाद टीकाकरण कक्ष में प्रवेश दिया गया। जहां अन्य वैक्सीनेशन ऑफिसर द्वारा टीकाकरण की प्रक्रिया को पूर्ण कर इसका इन्द्राज कोविन सॉफ्टवेयर में किया गया। इसके पश्चात लाभार्थी को 30 मिनट के लिए निगरानी कक्ष में रखा गया जहां टीकाकरण के प्रतिकूल प्रभावों का पर्यवेक्षण किया गया। सम्पूर्ण प्रक्रिया जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने निर्देशन में सम्पन्न की गई। जिला कलक्टर मीणा ने वैक्सीन संग्रहण, पंजीकरण, डेटा वेरिफिकेशन, टीकाकरण प्रक्रिया एवं निरीक्षण कक्ष में किए गए प्रबंधों की विस्तार से जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बाबूलाल विश्नोई, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एल.मंसूरिया, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रीत मोहिंदरसिंह, डॉ. पंकज सुथार सहित स्वास्थ्य कार्मिक उपस्थित रहे।

Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र