जगन्नाथ एससीसी सारणी, केजीएन बगड़ोना, राजेंद्र विक्की शाइनिंग स्टार पाथाखेड़ा ने अपने मैच जितकर सुपर 16 मे जगह बनायी
राज्यस्तरिय क्रिकेट प्रतियोगिता मे सुपर 8 के मुकाबला 16 जनवरी से
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल जी की स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के पाचवे दिन तीन मैच खेले गये।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दर्शक एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे। आयोजन समिति के संरक्षक रंजीत सिह,जीपी सिहं,भीम बहादूर थापा,नन्हे सिह,सुधा चन्द्रा,नागेन्द्र निगम ने बताया की
आज का पहला मैच जगन्नाथ एस सी सी सारणी व केजीएन बगडोना ए के बीच खेला गया । जगन्नाथ एस सी सी सारणी ने टास जितकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए जगन्नाथ एससीसी सारणी ने निर्धारित 12 ओवरों में 7 विकेट खोकर 100 रन बनाए 101 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केजीएन वन बगडोना निर्धारित 12 ओवर खेलते हुए मात्र 97 रन ही बना पाई और यह मैच 4 रनों से हार गई इस मैच के मैन ऑफ द मैच जगन्नाथ एससीसी सारणी के हेमंत धोटे रहे जिन्होंने 27 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली और अपने 2 ओवर में 6 रन देकर अपनी टीम के लिए दो महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार समिति के संरक्षक रंजीत सिंह सुधा चंद्रा संजय अग्रवाल सुधीर यादव विक्की सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया ।
आज का दूसरा मैच केजीएन बगडोना व केसीसी शक्तिनगर शोभापुर के बीच खेला गया । केसीसी शक्तिनगर शोभापुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर मे 86 रन बनाये,87 रनों का पीछा करनी उतरी केजीएन बगडोना ने 10 वे ओवर मे 4 विकेट खोकर 6 विकेट से यह मैच जीत लिया। इस मैच के मैन आफ द मैच केजीएन बगडोना के राम बने जिन्होंने 19 गेंदों पर अपनी टीम के लिए 25 रनों की बहुमूल्य पारी खेली और मैन ऑफ द मैच बने इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जगदीश पवार, महेंद्र पवार, मुकेश यादव, अजय साखरे, सुधीर यादव, पप्पू उज्जैनवार द्वारा पुरस्कृत किया गया।
आज तीसरा मैच राजेंद्र विकी शाइनिंग स्टार पाथाखेड़ा व यूनाइटेड इलेवन पाथाखेड़ा के बीच खेला गया । राजेंद्र विकी शाइनिंग स्टार पाथाखेड़ा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ने 12 ओवर मे 149 रन 7 विकेट खोकर विशाल स्कोर खड़ा किया। 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूनाइटेड इलेवन पाथाखेड़ा 12 ओवर में ऑल आउट होकर मात्र 44 रन ही बना पाई और यह मैच 106 रन से हार गई। इस मैच के मैन ऑफ द मैच राकेश रघुवंशी रहे जिन्होंने 9 बॉल पर 33 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली जिसमें लगातार पांच छक्के मार अपनी टीम को मजबूती प्रदान कर इसी प्रकार बॉल से भी उन्होंने अपना जौहर दिखाया 2 ओवर में 2 विकेट लेकर मात्र 4 रन दिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सोनू सोनी, कैलाश पाटिल, नपा उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा, रंजीत सिंह, सुधा चंद्रा,किशोर बर्दे, प्रकाश शिवहरे ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।इस अवसर पर आयोजन समिति के सरंक्षक रंजीत सिह,,जीपी सिह, भीम बहादूर थापा, नन्हे सिह,सुधा चन्द्रा,खुशीलाल पवार,किशोर ड़ेहरिया,अजय प्रजापति, किशोर बरदे,बंटी,पिन्टू अंसारी, विक्की सिह,संजीत चौधरी,तौफिक आलम,चांद अंसारी,राजा पण्ड्राग्रे,अमीत अग्रवाल,दिलिप विश्वकर्मा,योगेश र्बड़े,गणेश महस्की, देवेन्द्र बामनकर,शुभम जैन,रोहित अग्रवाल,सुरेश तिवारी,आदित्य भारती,प्रफुल त्रिपाठी,सुभाष सिह उपस्थित थे ।