माइनिंग इलेवन, ब्लू शाइन, ब्लैक बुल्स ने पहुँची सुपर 16 में
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
फुटबॉल ग्राउंड पाथाखेड़ा में राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन तीन मैच खेले गये। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दर्शक एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे। आयोजन समिति के संरक्षक रंजीत सिंह, जीपी सिहं, भीम बहादूर थापा, नन्हे सिंह, सुधा चन्द्रा, नागेन्द्र निगम ने बताया की मंगलवार को पहला मैच माइनिंग इलेवन पाथाखेड़ा व आरएसएस सलैया के बीच खेला गया। जिसमें आरएसएस सलैया ने टास जितकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। माइनिंग लेवल पाथाखेड़ा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 12 ओवरों में 5 विकेट खोकर 104 रन बनाए। आरएसएस सलैया को 105 रनों का लक्ष्य दिया 105 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरएसएस सलैया ने कुल 12 ओवर में 9 विकेट खोकर 84 रन ही बना पाई और यह मैच हार गई। इस मैच के मैन ऑफ द मैच आशीष ठाकुर रहे जिन्होंने अपनी टीम के लिए बहुमूल्य पारी खेली जिसमें 2 विकेट एवं बल्ले से 19 रन बनाए। मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वेकोलि के जाने-माने एथलेटिक रामजन्म सिंह, समिति के संरक्षक नन्हे सिंह, विक्की सिंह, रिजवान अंसारी, सुनील सिंह, लक्ष्मण साहू, योगेश बर्डे के द्वारा पुरस्कृत किया गया। दूसरा मैच ब्लू साइन पाथाखेड़ा व एमएसएस टी पाथाखेड़ा के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्लू साइन पाथाखेड़ा 12 ओवर मे 4 विकेट खोकर 114 रन बनाये, स्कोर का पीछा करनी उतरी एमएसएसटी पाथाखेड़ा ने 12 ओवर मे आठ विकेट पर 105 रन ही बना सकी। ब्लू साइन पाथाखेड़ा ने यह मैच 9 रन से मैच जीत लिया। इस मैच के मैन आफ द मैच ब्लू साइन पाथाखेड़ा के पिंटू अंसारी बने जिन्होंने 3 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रिजवान अंसारी द्वारा दिया गया। तीसरा मैच ब्लैक बुल्स पाथाखेड़ा व किंग्स इलेवन पाथाखेड़ा के बीच खेला गया। ब्लैक बुल्स पाथाखेड़ा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ने 12 ओवर मे 06 विकेट पर 156 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। 157 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन पाथाखेड़ा ने 12 ओवर मे खेलते हुए मात्र 61 रन ही बना पाई और यह मैच 95 रनों से ब्लैक बुल्स पाथाखेड़ा जीत गई। इस मैच के मैन ऑफ द मैच चेतन दास रहे जिन्होंने अपनी टीम के लिए बहुमूल्य पारी खेल कर 14 गेंदों पर 33 रन एवं एक ओवर में 1 रन देकर एक विकेट हासिल किया और मैन ऑफ द मैच बने। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार समिति के संरक्षक रंजीत सिंह, नपा उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा, सुधा चंद्रा, किशोर बर्दे, विनय मदने द्वारा दिया गया।