फूल बगिया की श्रीमती पार्वती बाई रैकवार ने पंचमुखी हनुमान मंदिर के निर्माण के लिए 15 बाय 30 वर्ग फिट जमीन दान दी
ग्वालटोली फूल बगिया की रहने वाली श्रीमती पार्वती बाई पत्नी सब श्री जगदीश प्रसाद रैकवार आयु करीब 65 वर्ष निवासी ग्वालटोली फूल बगिया की रहने वाली ने मोहल्ले वासियों की धर्म के प्रति भावनाओं का सम्मान करते हुए खुद की निजी भूमि मैं से 15 बाय 30 का प्लाट हनुमान मंदिर बनाने के लिए दान दिया गया दान पत्र में पार्वती पंचमुखी हनुमान मंदिर का निर्माण किया जाना है जिसमें उन्होंने अनापत्ति प्रमाण पत्र नोटराइज के माध्यम से करा कर फूल बगिया में पार्वती पंचमुखी हनुमान मंदिर का शपथ पत्र के माध्यम से न्यायालय एसडीएम को प्रस्तुत किया स्मरण रहे की आज के समय में 1 इंच जमीन भी लोग नहीं छोड़ पाते हैं पर पार्वती बाई ने आज की महंगाई के समय मैं इतना बड़ा त्याग कर मोहल्ले के लोगों मैं अपनी अमिट पहचान बनाते हुए धर्म की आस्था को बढ़ाया है
योगेश सिंह राजपूत