भारतीय सेना में महिला सेना पुलिस भर्ती 15 से 30 जनवरी तक : उपायुक्त
भारतीय सेना में महिला सेना पुलिस भर्ती 15 से 30 जनवरी तक : उपायुक्त
5172 महिलाओं ने किया आवेदन, कोविड-19 की हिदायतों के सख्त निर्देश
अम्बाला, (जयबीर राणा थंबड़)। उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि 15 जनवरी से 30 जनवरी तक अम्बाला छावनी स्थित खडग़ा स्टेडियम में भारतीय सेना में महिला सेना पुलिस की भर्ती की प्रक्रिया की जायेगी। उन्होंने बताया कि इस भर्ती के तहत 5172 महिलाओं ने आवेदन किया है तथा इस भर्ती में हरियाणा, हिमाचल, पंजाब, जम्मू एंड कश्मीर, राजस्थान, दिल्ली व चण्डीगढ़ से महिला प्रतिभागी पहुंचेगे। उपायुक्त आज अपने कार्यालय में भारतीय सेना के अधिकारियों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ इस विषय को लेकर बैठक ले रहे थे। उपायुक्त ने भर्ती के सफलपूर्वक आयोजन को लेकर विभिन्न विभागों से आए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि अम्बाला में भारतीय सेना के तहत महिला सेना पुलिस की भर्ती की प्रक्रिया की जायेगी। उन्होंने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को उनके विभाग से सम्बन्धित भर्ती के लिए किए जाने वाले कार्र्याें को समय रहते करने के निर्देश दिये और कहा कि हमें बेहतर समन्वय के साथ कार्य करते हुए भर्ती रैली का सफल आयोजन करवाना है। भर्ती के लिए आने वाले प्रतिभागियों को बेहतर वातावरण उपलब्ध करवाना है ताकि उन्हें भी लगे कि भर्ती के लिए सभी व्यापक प्रबंध किए गये हैं। हमें पूरी तत्परता, लग्न के साथ, बेहतर समन्वय के साथ कार्य करते हुए भर्ती रैली का सफल आयोजन करवाना है।
उपायुक्त ने बैठक में यह भी कहा कि भर्ती के दौरान हमें कोविड-19 की हिदायतों की भी शत प्रतिशत पालना सुनिश्चित करनी हैं, स्वयं इसकी पालना करनी है और आने वाले प्रतिभागियों को भी इसकी पालना के लिए सचेत करना है। उपायुक्त ने यह भी कहा कि आयोजित होने वाली भर्ती के तहत प्रतिदिन लगभग 450 अभ्यार्थी पहुंचेगे। उन्होंने अम्बाला छावनी एसडीएम को निर्देश दिये कि भर्ती प्रक्रिया को देखते हुए वे अम्बाला छावनी में धर्मशालाओं, बैंकटहॉल में प्रतिभागियों के ठहरने की व्यवस्था बन सके, इसके लिए धर्मशालाओं या अन्य स्थानों का निरीक्षण कर लें और ध्यान रखें कि कोविड के नियमों की पालना के तहत यह स्थान सुरक्षित हों। उन्होंने डिप्टी सिविल सर्जन को भर्ती प्रक्रिया के तहत महिला मैडिकल ऑफिसर के साथ-साथ नर्सिंग स्टाफ, एंबुलैंस की व्यवस्था के साथ-साथ डयूटी पर तैनात होने वाले स्टाफ के लिए कोविड-19 के तहत फेस शिल्ड, गलब्ज, सैनीटाईजर की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। साथ ही भर्ती स्थल पर थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था करने निर्देश दिये और कहा कि यदि थर्मल स्कैनिंग के माध्यम से यदि किसी प्रतिभागी में कोविड के लक्षण नजर आते हैं तो रैपिड एंटीजैंट किट के माध्यम से उसके सैंपल तुरंत लें और उसे वहीं से आईसोलेट करें।
इसी प्रकार उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को रैली स्थल के आस पास पैट्रोलिग की व्यवस्था व महिला सेना की भर्ती के मद्देनजर जांच के लिए महिला पुलिस कर्मचारियों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पानी के कैंपर की व्यवस्था, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बैरिगेटिंग व अन्य कार्यों की व्यवस्था करने, नगर परिषद के अधिकारियों को सफाई की व्यवस्था, जीएम रोडवेज को अम्बाला छावनी रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड अम्बाला छावनी से प्रतिभागियों को रैली स्थल तक लाने के लिए बसों की व्यवस्था करने, अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को फायर ब्रिगेड की व्यवस्था करने, सीसीटीवी, इंटरनेट डोंगल, लैपटोप, ब्राडबैंड कनैक्शन की व्यवस्था के लिए डीआईओ को व भर्ती के प्रचार-प्रसार के लिए सूचना, जन सम्पर्क विभाग के अधिकारियों को उनके विभागों से सम्बन्धित किए जाने वाले प्रबधों बारे निर्देश दिये। उन्होंने यह भी कहा कि भर्ती प्रक्रिया के लिए जिला राजस्व अधिकारी कैप्टन विनोद शर्मा को नोडल अधिकारी लगाया गया है।
बैठक में पुलिस अधीक्षक हामिद अख्तर, कर्नल गोपाल चंद लोहानी, लै. कर्नल नितिन रावत, एसडीएम अम्बाला छावनी ममता शर्मा, जीएम रोडवेज मुनीष सहगल, सीईओ अनुराग ढालिया, डीआरओ कैप्टन विनोद शर्मा, डिप्टी सिविल सर्जन डा. बेला शर्मा, डा. सुखप्रीत, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश, डीआईओ विनय गुलाटी, कार्यकारी अभियंता निशांत, एसडीओ रितेश अग्रवाल सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र