1276 शीशी अवैध देशी शराब व 150 लीटर अपमिश्रित देशी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार-


1276 शीशी अवैध देशी शराब व 150 लीटर अपमिश्रित देशी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार-
 
*पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री शिवहरी मीना के कुशल निर्देशन में* जनपद के थाना सांगीपुर से प्रभारी निरीक्षक श्री सतीश कुमार मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र सांगीपुर के औरीपुर नौगीर से एक अभियुक्त नन्हेलाल सरोज पुत्र स्व0 परशुराम सरोज नि0 सूबेदार का पुरवा, औरीपुर नौगीर थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़ को 1276 शीशी अवैध अपमिश्रित देशी शराब, तीन ड्रम में कुल 150 लीटर अपमिश्रित देशी शराब, 20 लीटर केमिकल, भारी मात्रा में खाली शीशी, ढ़क्कन व विभिन्न कम्पनियों के रैपर आदि तथा एक अदद स्कार्पियो वाहन नं0 यूपी 72 जे 1202 बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 13/21 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 272, 273 भादवि, 60(2)/63 आबकारी अधिनियम, 103/104 व्यापार एवं पण्य वस्तु चिन्ह अधि0 व 63 कापीराईट एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। 
 
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*

01 नन्हेलाल सरोज पुत्र स्व0 परशुराम सरोज नि0 सूबेदार का पुरवा, औरीपुर नौगीर थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़।

*बरामदगी-*

01 1276 शीशी अवैध अपमिश्रित देशी शराब। 
02 तीन ड्रम कुल 150 लीटर अपमिश्रित शराब।
03 20 लीटर कैमिकल।
04 भारी मात्रा में खाली शीशी, ढ़क्कन, विभिन्न कम्पनियों के रैपर
05 एक अदद स्कार्पियों वाहन नं0 यूपी 72 जे 1202।

*पुलिस टीम-* प्रभारी निरीक्षक श्री सतीश कुमार, उ0नि0 श्री दूधनाथ सिंह यादव मय हमराह थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़।