सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा 12 जनवरी को करेगा विभिन्न कार्यालयों का घेराव।



बराड़ा 11 जनवरी (जयबीर राणा थंबड़)


सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की बराड़ा उपमंडल की टीम ने बराड़ा की मार्किट कमेटी, नगरपालिका बराड़ा,  पैक्स  में 12 जनवरी के डी.सी. कार्यालय घेराव बारे कर्मचारियों से सम्पर्क किया । उपमंडल प्रधान ओमप्रकाश ने कहा कि नौकरी से निकले गए सभी कर्मचारियों को वापस ड्यूटी पर लेने,ठेका प्रथा समाप्त कर सभी प्रकार के कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने समान काम समान वेतन देने, एनपीएस रद्द कर पुरानी पेंशन बहाल करने, श्रम कानूनों की जगह बनाये गए लेबर कोड को समाप्त करने, तीनों कृषि क़ानूनों व बिजली संशोधन बिल 2020 को वापस लिया लेने, डीए पर लगाई रोक को हटाने और कटौती किए गए डीए का भुगतान करने के लिये सर्वकर्मचारी संघ द्वारा राज्यव्यापी आंदोलन के तहत कल उपायुक्त कार्यालयों का घेराव किया जायेगा ।   प्रीमेच्योर रिटायरमेंट के आदेश वापस लिए जाएं, प्रमोशन में टेस्ट की शर्त लगाने के प्रस्ताव को रद्द किया जाए, वर्क लोड के अनुसार नए पद सृजित किये जाएं, सभी खाली पदों को नई भर्ती से भरा जाए, आरक्षित श्रेणियों के बैकलॉग को विशेष भर्ती अभियान चलाकर भरा जाए, जन सेवाओं के किए जा रहे निजीकरण पर रोक लगाई जाए, एक्स ग्रेशिया रोजगार स्कीम में लगाई गई शर्तों को हटाया जाए, नेशनल एजुकेशन पॉलिसी को रद्द किया जाए, ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी में संगठनों के सुझाव अनुसार संशोधन किया जाए, जनतांत्रिक अधिकारों पर किये जा रहे हमलों पर रोक लगाई जाए आदि विभिन्न मांगों को लेकर सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आवाहन पर कल डीसी कार्यालय का घेराव किया जाएगा।  कर्मचारियों में सरकार के प्रति रोष है और बराड़ा से बड़ी संख्या में सैकड़ों कर्मचारी और अध्यापक 12 जनवरी को डीसी कार्यालय के घेराव में भाग लेंगे। इस टीम में हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला सचिव अशोक कुमार सैनी पैक्स के राज्य महासचिव सुरेन्द्र राणा उपमंडल सचिव नैब सिंह आदि  शामिल रहे।