10जनवरी 2021को विशाल स्वास्थ्य शिविर एवं जन कल्याण शिविर कलदा की तैयारी और व्यवस्था हेतु आयोजक समिति द्वारा बैठक का आयोजन आज दिनांक:-4 जनवरी 2021 को कलदा मे हुआ जिसमे शिविर संबंधी चिकित्सा व्यवस्था, विकलांग प्रमाण पत्र, कल्यानि /विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, आयुस्मान कार्ड, कुपोषित बच्चों की स्क्रीनिंग, ट्राईसाइकल/ वैशाखि वितरण संबंधी बिंदुवार चर्चा की गई एवं शिविर की व्यवस्था हेतु आयोजन समिति के कार्यकर्ताओ द्वारा व्यवस्था बैठक का आयोजन किया गया । उक्त वैठक मा. जिला संघचालक रुद्रप्रताप जी यादव, विभाग प्रचारक संजय जी, सहविभाग कार्यवाह रमेश जी पटेल, विभाग पर्यावरण संयोजक प्रमोद नगायच, सह जिला कार्यवाह उदयराज जी बघेल, राधाचरण जी अवधिया सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
पवई से पुष्पलता पटेरिया की रिपोर्ट