मा0 प्रधानमंत्री जी के दिल्ली में आयोजित स्वामी विवेकानन्द की जी जयंती कार्यक्रम का हुआ लाइव प्रसारण
मा0 प्रधानमंत्री जी के दिल्ली मंे आयोजित भारतीय संस्कृति का विश्वघोष करने वाले युवा प्रेरणास्रोत स्वामी
विवेकानन्द जी की जयंती कार्यक्रम का मंगवलार को कलेक्टेªट स्थित सम्राट उदयन सभागार में लाइव प्रसारण
किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री अमित कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री शशिकांत त्रिपाठी, श्री
विजय कुमार, अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री श्रवण कुमार सिंह, परियोजना निर्देश सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के
अधिकारीगण एवं मंगल दल के छात्र-छात्रायें उपस्थित रहकर कार्यक्रम को देखा।
अन्य पिछड़े वर्ग के छात्रावास योजनान्तर्गत शैक्षिक संस्थाएं करंे आवेदन।
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्री शैलेश राय ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2020-21 भारत सरकार की गाईड
लाइन के अनुरूप अन्य पिछड़े वर्ग के छात्र/छात्राओं के लिए राजकीय शिक्षण संस्थानों यथा-मेडिकल कालेजों एवं
इंजीनियरिंग कालेजों को प्राथमिकता देते हुए पॉलीटेक्निक/आई0टी0आई0/महाविद्यालयांे छात्रावास निर्माण के
प्रस्ताव सभी वांछित अभिलेखांे के साथ आमंत्रित किये गये है। इस सम्बन्ध मंे जनपद की सम्बन्धित श्रेणी की
शिक्षण संस्थाआंे को सूचित किया जाता है कि आवश्यकतानुसार छात्रावास निर्माण के प्रस्ताव सभी वांछित
अभिलेखांे के साथ अपनी संस्तुति सहित 03 प्रतियांे मंे विलम्बतम् दिनांक 18.01.2021 तक अधोहस्ताक्षरी
कार्यालय मंे उपलब्ध कराना सुनिश्चित करंे। अन्य विस्तृत जानकारी विकास भवन स्थित परिसर में कार्यालय
पर प्राप्त की जा सकती है तथा इस सम्बन्ध में नवीन गाईड लाइन जो पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की वेबसाइट
http://backwardwelfareup.gov.in पर उपलब्ध है से प्राप्त की जा सकती है।