-रामानुजगंज से अंबिकापुर के बीच जल्द शुरू होगा NH 343 का निर्माण, 70% सर्वे का काम हुआ पुरा, 30 मीटर चौंडी़ 4 लेन होगी सड़क
*नवनीत पांडेय*जिला ब्यूरो*
*बलरामपुर-रामानुजगंज*
- बलरामपुर-रामानुजगंज क्षेत्रवासियों के लिए खुशखबरी है कि खस्ताहाल गड्ढों वाला राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 343 के नवनिर्माण का काम जल्द ही शुरू होने वाला है इसके निर्माण के लिए सर्वे का कार्य 70% तक पुरा हो चुका है। NHAI के द्वारा सर्वे करने आये लोगों से जानकारी मिली है कि यह सड़क 30 मीटर चौंडी़ तथा 4 लेन होगी, अगले 6 महीनों में NH343 का निर्माण कार्य शुरू होने कि संभावना है।
आपको बता दें की रामानुजगंज से अंबिकापुर का मार्ग पुरी तरह से जर्जर हो चुका है जगह जगह बड़े गड्ढे निर्मित हो गये हैं जिसके कारण लगातार सड़क दुर्घटना भी हो रही है। इसके साथ ही रामानुजगंज से अंबिकापुर के बीच 110 किलोमीटर की दूरी को पुरा करने में 4 घंटे लग रहे हैं जिससे समय कि बर्बादी भी हो रही है, आम जनता तथा क्षेत्रवासी लगातार लंबे समय से सड़क के नवनिर्माण की मांग कर रहे हैं, जो अब शुरू होने वाला है।