हंडिया निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी-135,हरदा के आदेशानुसार शनिवार को प्रत्येक मतदान केंद्र पर विधानसभा की मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु मतदाता सूची में नाम जोड़ने,काटने व संशोधन हेतु बीएलओ को बैठाकर विशेष शिविर लगाया गया। इस शिविर के आयोजन हेतु बीएलओ गणों द्वारा एक दिन पूर्व में ही शिविर की सूचना मतदान केंद्र में सम्मिलित सभी ग्रामों में ग्राम कोटवारों से मुनादी के माध्यम से कराई गई। इसमें ग्राम के सरपंच,सचिव,सह सचिव व अन्य जनप्रतिनिधियों को भी सूचना दी गई कि जिस किसी भी नागरिक को मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाना,कटवाना या कोई संशोधन करना हो तो वो अपने झेत्र के मतदान केंद्र पर सुबह 10.30 से पहुंचकर अपने बीएलओ से मिलकर आवश्यक कार्यवाही कर सकते हैं। हंडिया आरआई एवं सुपरवाइजर संतोष पथोरिया ने बताया कि उक्त शिविर में मतदान केंद्र पर बीएलओ की उपस्थिति व शिविर के किर्यान्वयन के भौतिक सत्यापन हेतु उनकें द्वारा एक दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों का भ्रमण कर ग्रामीणों से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने,कटवाने व संशोधन कराने के बारे में चर्चा की।साथ ही सभी बीएलओ को निर्देश दिए कि वो निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र-135 अंतर्गत जनसंख्या रेशों के अनुसार हर मतदान केंद्र की मतदाता सूची में आवश्यक अहर्ता पूर्ण करने वाले कम से कम 25 नवीन मतदाताओं के नाम अनिवार्य रूप से जोड़ें। एवं जेंडर रेशों के अनुसार महिला मतदाताओं के नाम भी अधिक से अधिक जोड़ें।ग्राम में ऐसे बच्चे जिनकीं उम्र 01 जनवरी,2021 को 18 वर्ष पूरी हो रही है एवं जो नई बहुएं शादी होकर ग्राम में आई हैं,उनमें से किसी का भी नाम मतदाता सूची में जुड़ने से न छूटे। पथोरिया ने बताया कि उनकें द्वारा ग्राम बैडी(02 मतदान केंद्र), कायागांव,रेलवां(02 मतदान केंद्र),अजनास रैय्यत(02 मतदान केंद्र),खेड़ा,भँवरतलाव ठेकेदारी,भादूगांव,बागरूल,हंडिया(03 मतदान केंद्र),बेसवां,डुमलाय एवं हीरापुर मतदान केंद्रों का भ्रमण कर बीएलओ से आज के विशेष शिविर में प्राप्त फार्मों की जानकारी ली।
एक दर्जन मतदान केंद्रों का पथोरिया ने किया निरीक्षण