बाल कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा बाल न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। साथ ही परिसर में स्वच्छता हेतु श्रमदान भी किया गया। इस दौरान बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष नरेंद्र साकल्ले ने स्वच्छता का महत्व बताते हुए कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है और इससे ही हमारा स्वास्थ्य व समृद्धि जुड़ी होती है। उन्होंने मानव जीवन मे वृक्ष और पर्यावरण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्षों के बिना हमारा जीवन सम्भव नही है। स्वस्थ्य और सुखी जीवन यापन हेतु हमे अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर उनका संरक्षण करने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के सदस्य श्रीमती दीपा टाँक, श्रीमती कृष्णा मालवीय, श्री राजेश खोदरे, श्री ओम मांजू भी मौजूद रहे।