दिल्ली किसान आंदोलन के समर्थन में प्रदर्शन
होशंगाबाद- राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ ने आज दिनांक 2 दिसंबर 2020 पीपल चोक में दिल्ली किसान आंदोलन के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया गया, संगठन ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौपा जिसमें राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ दिल्ली किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए किसान हित में कृषि अध्यादेशों से संबंधित आवश्यक संशोधन रखे, कि स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करते हुए C2+ के आधार पर किसानों को लागत के आधार पर डेढ़ गुना लाभकारी मूल्य प्रदान किया जावे, सरकार कृषि अध्यादेशों में किसानों की समस्त प्रकार की उपजों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने की गारंटी प्रदान करें, कान्ट्रेक्ट फार्मिंग मे सरकार स्वयं मध्यस्थता करते हुये किसान को भुगतान की गारंटी प्रदान करें एवं किसानो को उपज का नगद भुगतान प्राप्त हो एवं विवाद की दशा में किसान को न्यायालय में जाने का प्रावधान हो, कृषि उपज मंडी की व्यवस्था को यथावत रखा जावे, कंपनियों या अन्य व्यापारियों द्वारा मंडी प्रांगण से बाहर किसानों के खरीदे गये अनाज के भुगतान की गारंटी स्थानीय प्रशासन द्वारा दी जावे , आंदोलनरत किसानों पर बनाए गए प्रकरणों को वापस लिया जावे अगर किसानो के द्वारा जो न्यूनतम समर्थन मूल्य ग्यारंटी कानून कि माँग को जल्द से जल्द नही मानी जाती एवम जो किसान दिल्ली में शांति पुर्ण आंदोलन कर रहे हैं उन पर अत्याचार बंद नही किया तो संगठक प्रत्येक विकासखंड स्तर पर अनिश्चितकालीन प्रारंभ करेगा,
प्राकृतिक आपदा बाढ एवं मकानों एवं किसानो की नष्ट हुई फसलों की R.B.C. - 6, 4 के अनुसार राहत राशि एवं बीमा राशि प्रदान की जावें, प्राकृतिक आपदा को देखते हुए क्रांति धान में FAQ के मापदंडों शिथिल करते हुए , कैंसिल की गई किसानों की धान को भी खरीदा जावे , कृषिक अनुदान योजना के तहत् ट्रान्सफार्मर रखने की योजना पुनः लागू की जाएँ, अटूट बंधन योजना की तर्ज पर पुनः अस्थाई कनेक्शन प्रदान किए जावे जिसमें दूरी की बाध्यता को समाप्त किया जाए, विद्युत मंडल द्वारा क्षमता वृद्धि करते हुए 3hp के कनेक्शन 5.hp एवं 5hp के 7.50 एचपी के कर दिए गए हैं जिन्हें यथावत किया जावे,
विद्युत विभाग द्वारा की जा रही कुर्की की कार्यवाही को तत्काल बंद किया जावे, स्थाई कनेक्शन की नियमावली विद्युत मंडल के ऑफिस के बोर्ड पर चस्पा की जावे, 10.mprdc के तहत टिगरिया से तवा पुल मार्ग पर टिगरिया मिसरोद के बीच बाढ़ से जो सड़क खराब पड़ी है उसे सुधरवाया जाये, ग्राम गुनोरा में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही किसानों से कनेक्शन करने के बाद भी उन पर केस बनाए गए और दोबारा कनेक्शन कराने की मांग की जा रही है, जिले में सभी खेतों में जाने वाले गोहो का सीमांकन कराकर मुख्यमंत्री खेत सड़क योजना के तहत पक्की सड़क बनवाई जाएं ताकि किसानों के खेत में हार्वेस्टर और ट्रैक्टर आसानी से पहुंच सकें ताकि रास्तों को लेकर गांव में लगातार विवाद से बचा जा सके, 13. ग्राम गोरा का राजस्व रिकॉर्ड कंप्यूटर में नहीं होने के कारण वहां के किसानों को बहुत असुविधा का सामना करना पड़ रहा है चार-पांच मार्च के किसान क्रांति यात्रा के दौरान जिला प्रशासन ने इस कार्य को अति शीघ्र करने का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक यह कार्य नहीं हुआ है, कार्यक्रम में राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष राकेश गौर, जिला युवा सेना अध्यक्ष दिनेश मीणा, जिला प्रवक्ता गणेश गौर, जिला संयोजक सियाराम कीर , सिवनी मालवा विकास खंड अध्यक्ष कपिल जाट, मण्डल अध्यक्ष डोलरिया दीपक गौर, सिवनी मालवा संयोजक दिनेश गौर ,संजय जाट,सिद्धार्थ रघुबंशी,नवीन गौर, जगदीश गौर, दिनेश गौर,नगर अध्यक्ष शिव रघुबंशी, सिवनी मालवा युवा सेना अध्यक्ष जयप्रकाश रघुबंशी नितेन्द्र राजपूत, विजय मालवीय, राजेंद्र गौर,प्रमोद गौर,नर्मदा प्रसाद गौर ,मनीष गौर, राहुल गौर आदि किसान साथी उपस्थित रहे। प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट