धान उपार्जन केन्द्रों की सतत मानीटरिंग करें – कलेक्टर श्री सिंह


 धान उपार्जन केन्द्रों की सतत मानीटरिंग करें – कलेक्टर श्री सिंह

कलेक्टर ने की धान उपार्जन की समीक्षा

जिले में 45 उपार्जन केन्द्रों पर किया जा रहा है धान उपार्जन

अभी तक 4758 किसानो के खाते में 50 करोड़ 53 लाख रूपए का हुआ भुगतान

होशंगाबाद/ होशंगाबाद जिले में निर्धारित 45 उपार्जन केन्द्रो के माध्यम से समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन कार्य सूचारू रूप से जारी है । कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने बुधवार को धान उपार्जन की समीक्षा करते हुए समस्त अनुविभागीय अधिकारियो एवं उपार्जन समिति के सदस्यों को निर्देशित किया कि वे उपार्जन केन्द्रों का भ्रमण कर सतत निगरानी करें एवं आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। सहायक आपूर्ति नियंत्रक श्री अनिल तंतुवाय ने बताया  कि अभी तक उपार्जन केन्द्रों पर 6521 किसानो से 49425 मे.टन धान का उपार्जन किया गया है तथा आज दिनांक तक 44570 मे.टन धान का परिवहन किया जा चुका हैजोकि कुल खरीदी का 90 प्रतिशत परिवहन है। अभी तक 4758 किसानों के खाते में 50 करोड़ 53 लाख रूपए का भुगतान किया जा चुका है। साथ ही उपार्जन केन्द्रों को हम्माली कार्य के भुगतान के लिए 23 लाख 91 हजार 138 रूपए का भुगतान किया गया है।

      सहायक आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि जिले में पंजीकृत 16894 किसानो में से 13309 किसानो को अपनी उपज विक्रय किये जाने के लिए एसएमएस भेजे जा चुके है तथा शेष किसानो को 31 दिसम्बर 2020 तक एसएमएस प्राप्त हो जाएगे। किसान भाईयो से अपील की गई है कि वे निर्धारित दिनांक को खरीदी केन्द्र पर पहुँचकर अपनी फसल का विकय करें ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र