स्वच्छता हेतु नपा सारनी को मिला पुरूस्कार।

 स्वच्छता हेतु नपा सारनी को मिला पुरूस्कार।



बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल


मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 राज्य स्तरीय समारोह 5 दिसंबर को अपरान्ह 03 बजे से 4.30 बजे तक किया गया। जिसमें भोपाल संभाग का  द्वितीय स्वच्छ शहर सारनी होने से नगर पालिका परिषद, सारनी की ओर से नपाध्यक्ष आशा भारती एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम  द्वारा पुरूस्कार प्राप्त किया गया। इस पुरूस्कार का लाईव टेलिकास्ट वेबकास्ट के माध्यम से नगर पालिका के सभागृह में देखा गया। जिसमें नगर पालिका उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा एवम् पार्षदगण, स्वच्छता निरीक्षक केके भावसार व निकाय के अन्य अधिकारी/कर्मचारी के साथ साथ मैदान पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई कर्मचारी, व्यापारीगण एवं आम नागरिकों द्वारा इस पुरूस्कार के आयोजन को देखा गया। राज्य स्तरीय पुरूस्कार समारोह के आयोजन के लिए नगर पालिका द्वारा सोशल डिस्टेशिंग का पालन करतें हुये नगर पालिका के सभागृह कक्ष के साथ-साथ नगर पालिका कार्यालय हाल एवं वार्ड नं 36 में स्थापित आनंद परिसर भवन बगडोना में एल.ई.डी. स्क्रीन से लाईव टेलिकास्ट दिखाया गया। लाईव आयोजन के उपरांत नगर पालिका उपाध्यक्ष एवं स्वच्छता निरीक्षक द्वारा 25 सफाई कर्मचारियों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। साथ ही स्वच्छता निरीक्षक ने बताया कि यह निश्चित ही हमारे सफाई कर्मचारीयों की मेहनत का परिणाम है कि निकाय को भोपाल संभाग की सबसे स्वच्छ द्वितीय निकाय का पुरस्कार प्राप्त हुआ है। हमारी निकाय बेहद कम अंक से प्रथम अंक प्राप्त होने से चुकी है। पिछले वर्ष के कार्य से और उत्कृष्ट कार्य कर निश्चित ही हम स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में प्रथम स्थान प्राप्त करने हेतु कटिबद्व है। मै निकाय के आमनागरिकों को उनके स्वच्छता में योगदान देने के लिए आभार व्यक्त करता है साथ साथ आगामी समय के लिए भी उम्मीद एवं अपील करता हूं कि वे अपने शहर सारनी को स्वच्छ बनाये रखेंगें।

Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित*
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र