बोलेरो और ट्रैक्टर की भिड़ंत में ट्राली सवार की मौत।
बीती रात शाम करीब 6:00 बजे रघुनाथ नगर से कुछ लोग सप्ताहिक बाजार करके वापस अपने घर ट्रैक्टर में बैठकर जा रहे थे bagainar के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही बोलेरो क्रमांक सीजी 12 डी 0 329 द्वारा ट्रैक्टर की ट्राली में भिड़ंत हो गई ट्राली ट्रैक्टर की ट्राली में सवार चंद्र देव पटेल उम्र 60 वर्ष ग्राम करंडीहा जिसके जमीन पर गिरने से मौके पर ही मौत हो गई मौका पाकर बोलेरो का ड्राइवर मौके से फरार हो गया सूचना पाकर पुलिस पहुंची पंचनामा पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया बोलेरो ड्राइवर की तलाश जारी है