कौशाम्बी,करारी थाने के नाक नीचे तीन सौ
मीटर दूरी पर भांग की दुकान पर
खुलेआम बिकता है गांजे की पुड़िया आबकारी पुलिस व करारी
थाने की पुलिस रहती है मौन
करारी भांग की दुकान पर टोकरी
में रख कर 50 व 100 व200 व
500 की पुड़िया रखकर दुकान पर बेचा जा रहा है व थोक भी
बिक्रेता है कौशाम्बी में हर भांग
की दुकानों पर सप्लाई भी करते हैं इस मादक पदार्थों से छोटे छोटे
बच्चे व नव युवक लड़के हो रहे
है नशे से लिप्त आबकारी विभाग व पुलिस विभाग क्यों है मौन
कौशाम्बी से ब्यूरो चीफ पवन मिश्रा की रिपोर्ट