पूर्व सांसद ने केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए कृषि कानून को किसानों के हित में बताया ,
छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और कहा कि यह सरकार किसानों का रकबा कम करने का कार्य कर रही है जिससे किसान दुखी हैं....
नवनीत पांडेय की रिपोर्ट,बलरामपुर :-
बलरामपुर स्थानीय सर्किट हाउस में पूर्व सांसद कमलभान सिंह ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए कृषि कानून किसानों के हित में बताते हुए विपक्ष को अनावश्यक रूप से किसानों को भ्रमित करने की बात कही। वही केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए कृषि कानून की खूबियां गिनाई।
कमलभान सिंह ने कहा कि विपक्ष किसानों को भ्रमित करने का कार्य कर रहा है न मंडिया समाप्त होंगी नहीं एमएसपी खत्म होगी।बल्कि यह कानून किसानों की समृद्धि एवं संभावना बढ़ाने वाला कानून है। यह विधेयक 3 दिन में किसानों के भुगतान की गारंटी देता है। कांग्रेस 70 सालों में किसानों के हित में कार्य नहीं किया। कांग्रेस के राज में किसानों की स्थिति बद से बदतर हो गई थी। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किसानों के हित में साहसिक फैसले लिए जा रहे हैं जिसका दूरगामी परिणाम बहुत ही सुखद मिलने वाला है नरेंद्र मोदी किसानों की आय दुगनी करने की दिशा में लगातार कार्य कर रहे है। कमलभान सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जिस प्रकार से देश की तरक्की एवं विकास के लिए लगातार साहसिक फैसले लिए एवं ले रहे हैं इससे विपक्ष में बेचैनी है जिस कारण वह हर सकारात्मक कार्य जो देश के तरक्की एवं विकास में मील का पत्थर साबित होने वाला है उसका विरोध कर रहे हैं। विपक्ष कृषि कानून के बहानेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध कर रही है जबकि कांग्रेस जब सत्ता में थी तो कृषि कानून लाना चाह रही थी। सांसद प्रतिनिधि अमित गुप्ता मंटू ने कहा कि देश के किसान इसे बिल से कितने खुश हैं इस बात की मुहर राजस्थान में हुए पंचायत चुनाव में लगा दी जहां भाजपा ने भारी बहुमत हासिल की। इस दौरान भाजपा जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र दुबे, महामंत्री जयप्रकाश गुप्ता, ओम प्रकाश सोनी, सांसद प्रतिनिधि धीरज सिंह देव, अमित गुप्ता, गौतम सिंह राजेश सिंह उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार पर भी साधा निशाना-
पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व सांसद कमलभान सिंह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा कि हम 15 साल सत्ता में रहे किसानों का रकबा हमने काटने कार्य नहीं किया किसानों के साथ अन्याय नहीं किया परंतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार किसानों का रकबा कम करने का कार्य कर रही है जिससे किसान दुखी है।