मुख्यमंत्री श्री चौहान के स्वेच्छानुदान मद से जिले के
10 लोगो को उपचार के लिए 3 लाख 32 हजार रूपए की सहायता राशि स्वीकृत
होशंगाबाद/30, दिसम्बर, 2020/ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के स्वेच्छानुदान मद से होशंगाबाद जिले के 10 लोगो को उपचार के लिए 03 लाख 32 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। स्वीकृत सहायता राशि से मरीज चिन्हित अस्पतालों में अपना उपचार करा सकेंगे। कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से सोहागपुर के मनीष विश्वकर्मा, शिवपुर की श्रीमती जस्साबाई को 15-15 हजार, चापाखेड़ी की श्रीमती बिरमाबाई को 5 हजार रूपए, सिवनीमालवा के हरीश कुमार सेन एवं नसीराबाद की श्रीमती कलाबाई को 25-25 हजार, होशंगाबाद के राजेन्द्र बर्डे एवं सुखतवा इटारसी के चंद्रप्रकाश साहू को 80-80 हजार रूपए, धाना/सोहागपुर के देवेन्द्र अहिरवार को 7 हजार, धहेडी/डोलरिया की श्रीमती रेखाबाई गौर को 30 हजार एवं पिपरिया की श्रीमती यासमीन बानो को 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता बीमारी के उपचार के लिए स्वीकृत की गई है।