अभियान चलाकर हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाएं जाए - कलेक्टर श्री सिंह
आयुष्मान भारत योजना कार्ड पर 5 लाख रूपये तक का मिलेगा स्वास्थ्य लाभ
होशंगाबाद/ जि
कलेक्टर श्री सिंह ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जनपद सीईओ एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे मैदानी अमले को सक्रिय कर हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाएं जाए एवं प्रगति की नियमित रिपोर्ट दें। कलेक्टर श्री सिंह ने आयुष्मान कार्ड बनाने के संबंध में विभिन्न गतिविधियों का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए ।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वास्थ विभाग श्री दीपक डेहरिया ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष पात्र परिवार को 5 लाख रूपये तक निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ दिया जाता है। सभी संबल कार्ड धारी, खाद्यान पर्ची धारी एवं ऐसे सभी लोग जिनका नाम एस.ई.सी.सी 2011 सूची में शामिल हैं, वे आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र है। आयुष्मान कार्ड सशुल्क लोक सेवा केन्द्र एवं कॉमन सर्विस सेंटर बनवा सकतें है। । आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु पात्र हितग्राही परिवार समग्र आईडी के साथ कोई अन्य फोटो आईडी जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट एवं सरकारी पहचान पत्र आदि को लेकर, लोक सेवा केंद्र एवं कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर सशुल्क 30 रुपए प्रदाय कर आयुष्मान कार्ड बनवाया जा सकता है। योजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए शासकीय एवं निजी अस्पतालों में पदस्थ आयुष्मान मित्रों एवं वेबसाइट www.ayushmanbharat.mp.