अभियान चलाकर हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाएं जाए - कलेक्टर श्री सिंह

 


अभियान चलाकर  हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाएं जाए - कलेक्टर श्री सिंह

आयुष्मान भारत योजना कार्ड पर लाख रूपये तक का मिलेगा स्वास्थ्य लाभ

होशंगाबाद/ जिले में विशेष अभियान चलाकर आयुष्मान भारत "निरामयम" मध्यप्रदेश योजनान्तर्गत शत प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को  शीघ्र आयुष्मान कार्ड बनाएं जाए। कोई भी पात्र व्यक्ति आयुष्मान कार्ड से वंचित ना रहे यह सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सभी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को दिए है।

              कलेक्टर श्री सिंह ने सभी अनुविभागीय अधिकारी  राजस्वजनपद सीईओ एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी को  निर्देशित किया है कि वे मैदानी अमले को सक्रिय कर हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाएं जाए एवं प्रगति की नियमित रिपोर्ट दें। कलेक्टर श्री सिंह ने आयुष्मान कार्ड बनाने के संबंध में विभिन्न गतिविधियों का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए ।

               जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वास्थ विभाग श्री दीपक डेहरिया ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष पात्र परिवार को लाख रूपये तक निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ दिया जाता है। सभी संबल कार्ड धारीखाद्यान पर्ची धारी एवं ऐसे सभी लोग जिनका नाम एस.ई.सी.सी 2011 सूची में शामिल हैंवे आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र है। आयुष्मान कार्ड सशुल्क लोक सेवा केन्द्र एवं कॉमन सर्विस सेंटर  बनवा सकतें है।  । आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु पात्र हितग्राही  परिवार समग्र आईडी के साथ कोई अन्य फोटो आईडी जैसे आधार कार्डवोटर कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंसपासपोर्ट एवं सरकारी पहचान पत्र आदि को लेकरलोक सेवा केंद्र एवं कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर सशुल्क 30 रुपए प्रदाय कर आयुष्मान कार्ड बनवाया जा सकता है। योजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए शासकीय एवं निजी अस्पतालों में पदस्थ आयुष्मान मित्रों एवं वेबसाइट www.ayushmanbharat.mp.gov.in  या हेल्पलाइन नंबर 18002332085 / 14555 से संपर्क कर सकते है।

Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित*
चित्र