रघुनाथ नगर में धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ किया गया।

 रघुनाथ नगर वाड्रफनागर से राजेश कुमार देवांगन की रिपोर्ट।  

 रघुनाथ नगर में धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ किया गया।        


आज दिनांक 112 2020 को सोसाइटी समिति रघुनाथ नगर में धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ किया गया जिसमें सभी 14 ग्राम का धान यहां खरीदी की जाएगी पूर्व में रघुनाथ नगर के नाम से ही सरना में  धान खरीदी केंद्र था इसके बावजूद वहां के कर्मचारी कोच्चिया और वहां के स्थानीय प्रतिनिधियों के द्वारा यहां के किसानों को उपेक्षित किया जाता रहा है और परेशान किया जाता था 15 वर्षों से यहां बीजेपी की सरकार रही लेकिन कभी भी बीजेपी के किसी नेता या मंत्री या स्थानीय प्रतिनिधियों द्वारा इस बात पर कभी ध्यान नहीं दिया गया जैसे ही कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में आई रघुनाथ नगर के स्थानीय किसानों द्वारा स्थानीय बीडीसी श्री अनिल कुमार जयसवाल से इस बात पर चर्चा किया गया की इस साल रघुनाथ नगर में धान खरीदी हो श्री अनिल जयसवाल के प्रयास तथा कांग्रेस कमेटी रघुनाथ ना के अध्यक्ष श्री अशोक जयसवाल के सिफारिश से माननीय मंत्री श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम द्वारा और उनके प्रयासों से आज ग्राम रघुनाथ नगर में बड़े दिनों के बाद धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ किया गया जिससे आसपास के गांव के किसानों में भारी खुशी है क्योंकि उनकी दूरी भी कम हो गई अब बड़े आराम से किसान अपना धान रघुनाथ नगर समिति में बेच सकेंगे इस कार्यक्रम में श्री अनिल जायसवाल एवं मेवालाल जसवाल द्वारा फीता काटकर धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ किया गया इस कार्यक्रम में मेवा लाल जयसवाल रामप्रताप पटेल मुनीश्वर जयसवाल शंकु यादव अनिल जयसवाल बीडीसी विष्णु सिंह सरपंच भागीरथी सरपंच राजेश जयसवाल रामनाथ यादव सुनील जयसवाल कन्नी लाल जयसवाल रामदेव बीडीसी डियर चंद रामचंद्र सिंह हेमंत जयसवाल राजेश राही एवं सैकड़ों की संख्या में किसान भाई मौजूद थे