राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर पैराटीचर्स शिक्षाकर्मियों ने मनाया काला दिवस
काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करते हुए सरकार को चेताया
नियमितीकरण, मानदेय बढ़ाने एवं पैराटीचर्स की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन
गिडा बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोर्ट
बाड़मेर। राज्य सरकार ने विधानसभा चुनावों के दौरान अपने घोषणापत्र में राजीव गांधी पैराटीचर्स, मदरसा पैराटीचर्स को नियमित करने का वादा किया था। लेकिन सरकार के कार्यकाल को 2 वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी पैराटीचर्स शिक्षाकर्मियों को नियमित नहीं किया गया है। सरकार की इस वादाखिलाफी से नाराज बाड़मेर जिले के पैराटीचर्स ने राज्य सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर गुरुवार को काला दिवस मनाया। जिले के मदरसा पैराटीचर्स और राजीव गांधी पैराटीचर्स शिक्षाकर्मियों ने जिलाध्यक्ष धन्नाराम सेन के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया और नियमितीकरण की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिसके बाद पैराटीचर्स ने नियमितीकरण समेत पैराटीचर्स शिक्षाकर्मियों का मानदेय बढ़ाने एवं समस्याओं के समाधान को लेकर जिला कलेक्टर के मार्फत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा। पैराटीचर्स शिक्षाकर्मी संघ के जिलाध्यक्ष धन्नाराम सेन ने बताया कि कांग्रेस सरकार ने विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान अपने घोषणापत्र में पैराटीचर्स को नियमित करने का वादा किया था लेकिन सरकार अपना वादा भूलकर पैराटीचर्स के साथ वादाखिलाफी कर रही है। समय-समय पर प्रदर्शनों के माध्यम से प्रदेश के पैराटीचर्स ने सरकार को चेताया भी है लेकिन सरकार कमेटियों का हवाला देकर पैराटीचर्स की वाजिब मांगों को दरकिनार कर रही है। जिससे अल्प वेतन पर सेवा दे रहे पैराटीचर्स के लिए घर का गुजारा चलाना भी मुश्किल हो गया है। सेन के अनुसार राजीव गांधी मदरसा पैराटीचर्स और पैराटीचर्स शिक्षाकर्मी पिछले 22 वर्षों से संविदा पर कार्यरत है एवं तृतीय श्रेणी शिक्षक के समान अल्प मानदेय पर कार्य कर रहे है। उनके अनुसार सरकार द्वारा अपने वादे अनुसार पैराटीचर्स को नियमित नहीं किया जाता है तो आगामी दिनों में प्रदेश के पैराटीचर्स सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
बाड़मेर मुख्यालय पर प्रदर्शन के दौरान पैराटीचर्स संघ के प्रदेश महामंत्री इनायत खान, संघ के जिलाध्यक्ष धन्नाराम सेन, जिला उपाध्यक्ष चुतराराम, मदरसा पैराटीचर्स संघ के जिलाध्यक्ष अदरीम खान, सेड़वा ब्लॉक अध्यक्ष खमीशा खान, धोरीमन्ना ब्लॉक अध्यक्ष रूपाराम, चौहटन ब्लॉक महिला अध्यक्ष सती चौधरी, कानसिंह भादरेश, पीराराम भील समेत दर्जनों पैराटीचर्स मौजूद रहे।