जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य पद के चतुर्थ चरण का निर्वाचन
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
परेऊ बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोर्ट
बाडमेर, जिले में चतुर्थ चरण के तहत शनिवार को बालोतरा ,सिवाना ,कल्याणपुर में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य पद के चुनाव हेतु मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान किया। जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा एवं जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा एवं पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने आज बालोतरा के दुधवा डेर एवं गिड़ा के खारपार मतदान केंद्र का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होने मतदाताओं को कोरोना के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने तथा अनिवार्य रूप से मास्क पहनने के निर्देश दिए। उन्होने मतदान के दौरान मतदाताओं से आपसी दूरी बनाए रखने को कहा। उन्होने मतदान प्रक्रिया तथा कानून व्यवस्था का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।