सावत्रीबाई फूले स्‍व सहायता समूह विकास योजनांतर्गत आवेदन आमंत्रित

 

सावत्रीबाई फूले स्‍व सहायता समूह विकास योजनांतर्गत आवेदन आमंत्रित
-
हरदा
कार्यपालन अधिकारी, जिला अंत्‍यावसायी सहकारी विकास समिति हरदा ने सावत्रीबाई फूल स्‍व सहायता समूह विकास योजनांतर्गत आवेदन आमंत्रित किये है। उन्‍होने बताया कि सावत्रीबाई फूल स्‍व सहायता समूह विकास योजनांतर्गत स्‍वयं सहायता समूह की महिलाओं जो अनुसूचित जाति वर्ग के बीपीएल परिवार की हो अथवा जिनकी आय ग्रामीण क्षेत्र में रूपये 40 हजार एवं शहरी क्षेत्र में 50 हजार वार्षिक से कम हो, जिनकी आयु 55 वर्ष से कम हो, को लघु एवं कुटीर उद्योग अथवा सेवा क्षेत्र के व्‍यवसाय हेतु बैंकों के माध्‍यम से ऋण दिलाया जाना है। योजनांतर्गत बैंकों से ऋण स्‍वीकृति उपरान्‍त समूह की प्रत्‍येक सदस्‍य को रूपये दस हजार मात्र अनुदान शासन की ओर से बैंकों के माध्‍यम से दिया जावेगी। ऋण लेने के इच्‍छुक समूह, समूह के एवं प्रत्‍येक सदस्‍य के जाति, आधार कार्ड, अंकसूची एवं राशन कार्ड लेकर जिला अंत्‍यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित, छिपानेर रोड़ मैदा मिल के पास कार्यालयीन समय में सम्‍पर्क कर सकते है। ऋण आवेदन पत्र कार्यालय से नि:शुल्‍क प्रदाय किये जावेंगे।