अविवादित नामांतरण, बटवारा के प्रकरणों में अनावश्यक विलंब ना हो, तीन दिन में निराकरण कराएं
कलेक्टर ने किया तहसील कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण,
होशंगाबाद/ बुधवार 2 दिसंबर को तहसील कार्यालय ग्रामीण ,होशंगाबाद का कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने अविवादित नामांतरण, बंटवारा व राजस्व प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिंह ने तहसीलदार को निर्देशित किया कि वे अविवादित , नामांतरण, बटवारा के प्रकरणों में अनावश्यक विलंब ना हो , आगामी तीन दिनों में लंबित प्रकरणों का निराकरण किया जाना सुनिश्चित कराएं। आमजनों की समस्याओं का त्वरित निराकरण हो सुनिश्चित करें।
आमजन की समस्याओं का मौके पर ही किया गया निराकरण
कलेक्टर ने तहसील कार्यालय परिसर में आए लोगो से रूबरू चर्चा कर, उनसे उनके प्रकरणों के संबंध में जानकारी ली एवं उनकी समस्याओं का निराकरण किया । आवेदक ऋषिराज सिंह द्वारा बताया गया कि उनकी ऋण पुस्तिका में नाम गलत एंट्री हो गई है। कलेक्टर ने मौके पर ही आवेदक के नाम में त्रुटी को तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए। जासलपुर निवासी आवेदक लीलसिंह की ऋण पुस्तिका में हुई त्रुटि का सुधार मौके पर ही किया गया । इसी तरह एक आवेदक की बंटवारे के आदेश होने के उपरांत नकल प्राप्त ना होने पर , शीघ्र नकल प्रदाय करने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर श्री सिंह ने तहसील कार्यालय मेंकानूनगो ,तहसीलदार न्यायालय, अभिलेख शाखा, आधार केंद्र एवं सूचना केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने आधार शाखा में आए आवेदनों की पंजी का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर तहसीलदार शैलेन्द्र बड़ोनिया उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं के मैदानी स्तर पर क्रिया नमन एवं आम जनों की समस्याओं के निराकरण हेतु कलेक्टर श्री सिंह द्वारा लगातार जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में निरीक्षण किया जा रहा है इसी क्रम में बुधवार को तहसील कार्यालय होशंगाबाद ग्रामीण का निरीक्षण किया गया।