नोडल अधिकारी ने शिल्ट सफाई कार्य का लिया जायजा
कौशाम्बी
प्रमुख सचिव, दुग्ध विकास, मत्स्य समन्वय तथा पशुधन एवं जनपद के लिए नामित नोडल अधिकारी श्री भुवनेश
कुमार ने मंगलवार को ओसा के पास करारी रजबर माइनर (नहर) के शिल्ट सफाई के कार्य का निरीक्षण किया।
निरीक्षण में नोडल अधिकारी ने नहर में पानी छोड़े जाने का निर्देश अधिशासी अभियंता नहर को दिया है। उन्होंने
कहा कि नहरों में पानी रोस्टर के अनुसार छोड़ें जिससे किसान अपने फसल की सिंचाई समय से कर सकंे। इस
अवसर पर जिलाधिकारी श्री अमित कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री शशिकांत त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी श्री
मनोज, अधिशासी अभियंता नहर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।