जनपद सदस्य ने किया चबूतरा शेड निर्माण का भूमि पूजन,
होशंगाबाद- सिवनी मालवा के समीपस्थ ग्राम सोमलवाड़ा में जनपद सदस्य अमित साध द्वारा 1 लाख 25 हजार रुपए से निर्माण होने वाले चबूतरा शेड का भूमि पूजन पुरानी ग्राम पंचायत के पास किया गया इस अवसर पर सरपंच विनय हरणे ग्राम पंचायत सचिव धर्मेंद्र राजपूत रोजगार सहायक प्रदीप गौर स्व सहायता समूह की अध्यक्ष मालती ईवने समाजसेवी रवि गोरे वर सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे। प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट