कौशाम्बी*
आज दिनांक 5.12.20. को रात्रि गश्त व वाहन चेकिंग के दौरान नवोदय विद्यालय टेंवा के पास से चौकी इंचार्ज टेवा इन्द्रकांत यादव ने अभियुक्त राहुल पासी पुत्र राधेश्याम निवासी कोर्रो थाना मंझनपुर कौशांबी को एक अदद चोरी की मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स व एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया इस दौरान उप निरीक्षक इन्द्रकान्त यादव चौकी प्रभारी टेंवा मय हमराह का0 जयसहाय,का0 शिवम सिंह का0 सुशील कुमार चौकी टेंवा थाना मंझनपुर कौशांबी साथ रहे
कौशाम्बी से ब्यूरो चीफ पवन मिश्रा की रिपोर्ट