कलेक्टर की अध्यक्षता में धान उपार्जन की समीक्षा बैठक संपन्न |
- |
उमरिया | 13-दिसम्बर |
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई । बैठक में अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, एसडीएम बांधवगढ नीरज खरे, एसडीएम पाली नेहा सोनी, एसडीएम मानपुर सिद्धार्थ पटेल, समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी, सहायक आयुक्त सहकारिता आरती पटेल, डी.के.श्रीवास्तव नोडल अधिकारी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित नोडल कार्यालय उमरिया, अरविन्द्र सिंह शाखा प्रबंधक वेयर हाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिेक कार्पोरेशन, राजेश खरे सहायक आपूर्ति अधिकारी, यज्ञदत्त त्रिपाठी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मानपुर जागृति प्रजापति, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पाली, प्रभा बडकरे, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी चंदिया, सानू ट्रान्सपोर्टर, धान परिवहनकर्ता तथा समस्त धान उपार्जन केन्द्रों के प्रबंधक प्रभारी उपस्थित रहे। बैठक में बताया गया कि जिले में धान उपार्जन का कार्य 42 धान उपार्जन केन्द्रो पर शासन के निर्देशानुसार 16 नवंबर 2020 से प्रारंम्भ हुआ है जो 16 जनवरी 2021 तक किया जा जाएगा । सभी धान उपार्जन केन्द्र के प्रबंधक प्रभारी शासन के निर्देशानुसार निर्धारित समय पर पंजीकृत किसानों से धान उपार्जन का कार्य सुनिश्चित करनें, जिले में समर्थन मूल्य पर 19 धान उपार्जन केन्द्रो पर 13 दिसंबर 2020 की स्थिंति में 1000 क्विंटल से अधिक धान का स्टॉक संग्रहित पाये जाने पर ऐसे सभी धान उपार्जन केन्द्रो पर परिवहनकर्ता द्वारा अतिरिक्त ट्रको की व्यवस्थाा सुनिश्चियत कर धान का परिदान सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा जिला प्रबंधक (नॉन) परिवहनकर्ता को दिए गए। उपार्जन केन्द् पर खाली बारदानों की आपूर्ति एवं व्यवस्था के संबंध में बैठक में धान उपार्जन केन्द्र सिंगुडी ओपन कैप, खुटार, मानपुर देवगंवा, कोटरी, पडखुरी मे धान प्रभारियों द्वारा केन्द्रो पर खाली बारदानों के नहीं होने की समस्यो से अवगत कराया गया । कलेक्टर द्वारा जिला प्रबंधक, एम.पी.स्टेट सिविल सप्लांईज कार्पोरेशन उमरिया उपरोक्ता धान उपार्जन केन्द्रो पर तत्काल पर्याप्त खाली बारदाना भिजवाने हेतु निर्देश दिये गये । जिले की जिन धान उपार्जन केन्द्रो पर उपार्जित धान की गुणवत्ता की शिकायतो प्राप्त हो रही है, उन धान उपार्जन केन्द्रो के प्रबंधक प्रभारी के विरूद्ध कार्यवाही, धान उपार्जन केन्द्रो पर थर्ड पार्टी ग्रेडर नियुक्त करने के निर्देश जिला प्रबंधक (नॉन) सहायक पंजीयक, सहकारी संस्थान को दिए गए। बैठक में कलेक्टर ने खादय विभाग, सहकारिता विभाग, समस्त धान उपार्जन केन्द्र प्रभारी को निर्देश दिए कि समर्थन मूल्यं पर असफल भुगतान के संबंध में समस्त धान उपार्जन केन्द्र प्रभारी प्रत्येक शनिवार, रविवार तक चेक करे, असफल होने का कारण की समीक्षा कर जानकारी खादय, विभाग, सहकारिता विभाग, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक को प्रस्तुत कर किसानों को उपार्जित धान की राशि का भुगतान निर्धारित समयावधि में सुनिश्चिात करावे । |