जिलाधिकारी ने कड़ाके की ठण्ड को देखते हुये कल रात्रि में गरीबों एवं असहायों को किया कम्बल का वितरण
जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने कड़ाके की ठण्ड को देखते हुये चिलबिला ओवर ब्रिज के पास रह रहे गरीब, असहाय एवं वृद्धजनों को कल रात्रि में कम्बल का वितरण किया जिससे वे अपने आप को इस कड़ाके की ठण्ड से बचा सके। इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य ने भी लोगों को कम्बल का वितरण किया। कम्बल प्राप्त कर महिलाओं, बच्चों एवं वृद्धजनों ने काफी प्रसन्नता व्यक्त की और प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।