सुलभ शौचालय डब्बे बने ,शराबी के अड्डे
न.पा .नही दे रही स्वच्छता पर ध्यान
हरदा से कुलदीप राजपूत की खबर
/नगर पालिका द्वारा शहर में लोगो के लिए सुलभ शौच की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जगह जगह पर नगर पालिका द्वारा शौच डब्बे तो रख दिए गए हैं । लेकिन उनके साफ सफाई सुचारू रूप से ठीक नहीं हो रही है।। वहीं दूसरी ओर नेहरू स्टेडियम की सब्जी मंडी बाजार में सुलभ डब्बे में शराब की बोतलों का भरमार जमा हुआ है ,यहां पर शराबी आकर दारू पीकर डब्बे में बोतल फेक जाते हैं जिससे गंदगी बढ़ती ही जा रही है। जिससे व्यापारी व दुकानदार खासे परेशान है, नगर पालिका द्वारा स्वच्छता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है न ही समय-समय पर साफ सफाई कराई जाएं।