नेशनल लोक अदालत में परिवार न्यायालय ने करवाया पांच विवाहित जोड़ों का पुनर्मिलन (खुशियों की दास्तां)
• Aankhen crime par
नेशनल लोक अदालत में परिवार न्यायालय ने करवाया पांच विवाहित जोड़ों का पुनर्मिलन (खुशियों की दास्तां)
-
देवास | 14-दिसम्बर-
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास श्री योगेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में 12 दिसम्बर 2020 को नेशनल लोक अदालत’ का आयोजन किया गया। नेशनल लोक अदालत में कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश श्री एम.एस.ए. अंसारी द्वारा कुटुंब न्यायालय में लंबित पांच पारिवारिक विवादों में पति व पत्नी के मध्य आपसी सुलह करवाकर उनका पुनर्मिलन करवाया गया। इन मामलों में पति-पत्नी ने कुटुंब न्यायालय के समक्ष एक-दूसरे को हार पहनाकर पुराने विवादों को भुलाकर एक साथ रहने हेतु सहमति प्रकट की गई। पक्षकारगण ने न्यायालय में ही जिला न्यायाधीश श्री योगेश कुमार गुप्ता एवं प्रधान न्यायाधीश श्री एम.एस.ए. अंसारी से आशीर्वाद प्राप्त किया और खुशी-खुशी साथ में रहने हेतु कोर्ट से ही घर की ओर प्रस्थान किया।