फिरोजाबाद
ट्रक ने मारी बाइक में टक्कर बाइक सवार महिला की मौके पर मौत
जसराना थाना क्षेत्र का है मामला ग्रमीणों ने सड़क को किया जाम घटना स्थल पर थाना पुलिस के साथ सीओ जसराना
ग्रमीणों ने आरोप लगाया कि डायल 100 ने पैसे लेकर ट्रक को निकाला
जसराना व्लाक प्रमुख ने ग्रमीणों को समझा कर खुलवाया जाम
कस्बा जसराना में ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर वाइक सवार महिला की मौके पर मौत हो गयी । ट्रक चालक ट्रक को लेकर हुआ फरार । ग्रामीणों ने महिला का शव सड़क पर रख रोड को किया जाम । घटना स्थल पर पहुची थाना पुलिस के साथ सीओ जसराना
थाना जसराना के घिरोर रॉड पर गाव नगला अमर सिह में बाइक पर सवार तारावती पत्नी रामरतन निवासी रामनगर मोजा पचावर थाना घिरोर अपने पुत्र नरेंद्र के साथ बाइक से थाना जसराना के गाँव सेवापुर मे अपने मौसा जी के घर आ रहे । सामने आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत हो गयी । घटना पर ग्रमीणों ने जाम लगा दिया । ग्रमीणों ने बताया कि डायल 100 मौके पर थी लेकिन कुछ दूर पीछा करने के वाद ट्रक जाने दिया । जाम के दौरान ग्रमीणों ने सड़क पर गड्डा मुक्त व ब्रेकर बनबाने की मांग की ।
सड़क को जाम करने की सूचना पर पहुँची मोके पर थाना प्रभारी जसराना जितेंद्र कुमार द्विवेदी सहित सीओ प्रीति सिह मयफोर्स के मौके पर पहुँची। ग्रमीणों को समझाने पर भी जाम नही खुला सूचना पर पहुँचे जसराना व्लाक प्रमुख सजीव यादव ने ग्रमीणों को समझा कर डायल 100 पर कार्रवाई करवाने की बात कही । साथ ही सड़क पर गड्डा मुक्त व ब्रेकर बनबाने का अश्वशन दिया और जाम खुलवाया थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के जिला अस्पताल भेजा ।
रिपोर्ट कैलाश राजपूत